इंडिया में पिछले कुछ वर्षों से Automatic Cars का चलन तेज़ी से बढ़ा है. मगर लोग अभी भी मैन्युअली कार ड्राइव करने के आदि हैं. ऐसे में उनसे कई ग़लतियां हो जाती हैं. ये उनकी कार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. चलिए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही ग़लतियों पर, जो ऑटोमेटिक कार ड्राइव करने वाले लोग अकसर करते हैं. 

1. अगर आप कार को ज़्यादा देर तक रोक कर खड़े रहने वाले हैं, तो कभी भी उसे ड्राइव मोड पर न रखें. इससे कार ओवरहीट हो सकती है. 

2. गाड़ी को पार्क करते समय ये ध्यान रखें कि आपने गियर लीवर को पार्किंग मोड पर छोड़ा है कि नहीं. कई बार हैंडब्रेक काम नहीं करते, इससे गाड़ी के आगे रोलआउट होने का ख़तरा नहीं रहता.

3. ऊंचाई से नीचे की तरफ जाते समय कभी भी कार को न्यूट्रल मोड पर न चलाएं. क्योंकि ऐसा करने से कार पर आपका कंट्रोल नहीं रहता. ऐसा करने से आपकी कार फ़्यूल भी अधिक ख़र्च करती है.

4. रेड लाइट पर अपनी कार कभी भी न्यूट्रल मोड पर न रखें. इसकी जगह आप ब्रेक पर पैर रखते हुए, ड्राइव मोड सेलेक्ट करें. ऐसा करने से कार के ऑटोमेटिक फ़ंक्शन पर कम लोड पड़ेगा. 

5. Car को पार्क करते समय हमेशा कार के बंद होने का इंतज़ार करें और फिर उसे पार्क मोड पर रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो इससे कार के ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंच सकता है.

6. कार के Transmission में कभी भी पानी को न जाने दें. इसमें गया थोड़ा सा भी पानी इसे भारी नुकसान पहुंचा सकता है. कई बार इसे बदलने तक की नौबत आ जाती है. 

7. फ़्यूल पर हमेशा ध्यान दें. हमेशा जब कार में ¼ फ़्यूल बचा हो तभी फ़्यूल भरवा लें. क्योंकि कई बार फ़्यूल गेज़ ग़लत रीडिंग बता देता है और आपकी कार कहीं भी बंद हो सकती है. साथ ही फ़्यूल कई चीज़ों को लुबरिकेटेड रखता है, जो ट्रांसमिशन के लिए बहुत ज़रूरी है.  

8. कार को ड्राइव मोड से रिवर्स मोड में डालने से पहले उसे पूरी तरह बंद होने दें. इससे आपका ट्रांसमिशन सही-सलामत रहता है. Reckless ड्राइविंग करने से बचें. 

9. Automatic Transmission पर कार को चलाते समय हमेशा एक ही पैर का इस्तेमाल करें. दोनों पैडल्स पर पैर रखने से आप कभी भी उन्हें एक साथ प्रेस कर सकते हैं. ख़ासकर एक्सिडेंट वाली परिस्थिति में. इससे आपकी कार के ट्रांसमिशन पर भारी दबाव पड़ता है और वो ख़राब भी हो सकता है.

अगर आप भी Automatic Transmission वाली गाड़ी इस्तेमाल करते हैं, तो आगे से इन ग़लतियों को दोहराने से बचें.