बैचलर्स की ज़िंदगी में एक नहीं तमाम दिक्कतें होती हैं. कभी मकान मालिक की चिकचिक सुनो, तो कभी छुट्टी वाले दिन भी ऑफ़िस का काम करो. ऐसे में खाना, सफ़ाई और कपड़े धोने का प्रेशर अलग. अब बेचारा अकेला इंसान इतने सारे काम करे भी, तो कैसे? परेशानियों से घिरे बैचलर्स की ज़िंदगी को आसान बनाने के लिए हम कुछ Easy Life Hacks लाए हैं, जो आपकी कई मुश्किलों को चुटकियों में हल कर देंगे.

1. घर में अगर फ्रिज नहीं है, तो दूध को फटने से बचाने के लिए उसे किसी बर्तन में पानी डाल कर रख दें.

quoracdn

2. बियर की बोतल को ठंडा बनाये रखने के लिए उसे वेट टिशू पेपर से कवर करें.

Todayonline

3. जूतों के अंदर टी-बैग रखने से पसीने की बदबू नहीं आती.

Howtoxp

4. सब्ज़ी या दाल में नमक ज़्यादा हो जाए, तो गूंथे हुए आटे की दो-चार गोलियां बना कर डाल दें, नमक का बैलेंस बराबर हो जाएगा.

Blogspot

5. शर्ट प्रेस करने के लिए उसे इस तरह से गैस के ऊपर लटका दें.

Indiatimes

6. केला लंबे से समय तक ताज़ा बना रहे, इसके लिए उसे प्लास्टिक से लपेट दें.

brilio

7. खाना बनाते वक़्त कुकिंग बुक को आंखों के सामने हैंग करके रखें.

pinimg

8. कोल्ड ड्रिंक कैन को शावर हेड भी बना सकते हैं.

wordpress

9. टेनिस बॉल से इस तरह खोल सकते हैं बोतल.

10. पैसे चोरी होने या पॉकेट से गिरने का डर हो, तो जूते के अंदर छिपा कर रख सकते हैं. 

pcdn

11. नहाने वाला साबुन ख़त्म हो गया हो, तो पानी में नींबू या गुलाब जल मिला कर नहा सकते हैं. फ़्रेश फ़ील करेंगे.

telegraph

12. अगर मोबाइल अलार्म की आवाज़ सुनाई नहीं देती, तो रात में फ़ोन को कांच के गिलास में डाल कर सोएं. फिर देखना कितनी तेज़ अलार्म बजता है.

naukrinama

13. लैपटॉप को हीट होने से बचाने के लिए उसे एग ट्रे पर रख कर काम करें.

blogspot

14. अगर घर का शीशा टूट गया है, तो लैपटॉप का कैमरा ऑन कर उसे शीशे की तरह यूज़ करें.

twitter

15. रोटी बनाने के लिए बेलन न हो, तो बियर की बोतल से रोटी बेल सकते हैं.

Twitter

हैं न कमाल के हैक्स? अगर आपको भी ऐसे कुछ ईज़ी हैक्स की जानकारी है, तो कमेंट करके बता सकते हैं.