Tips To Style Sneakers: सर्दियां हो या गर्मियां आजकल एक प्रकार के शू पहने लोग दिखाई दे जाते हैं, और वो हैं स्नीकर्स. ये कंफ़र्टेबल होते हैं और आपको ट्रेंडी लुक भी देते हैं. मार्केट में इनकी डिमांड काफ़ी है. ये बहुत सारे स्टाइल और डिज़ाइन में उपलब्ध भी हैं.

sneakers
martinvalen

Sneakers को पहन आप भी अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं. इन्हें कैसे स्टाइल करना, इनकी कुछ टिप्स आज हम आपसे शेयर कर रहे हैं.

स्नीकर क्या होते हैं (What Is Sneakers)?

sneakers
rizzarr

आगे बढ़ने से पहले जिन लोगों को नहीं पता कि स्नीकर्स क्या है, उन्हें इस ख़ास प्रकार के जूते के बारे में बता देते हैं. Sneakers एक प्रकार के एथलेटिक शू होते हैं जो कैनवॉस और रबर की सोल के बने होते हैं. इन्हे पहनकर एथलीट आराम से दौड़ सकते हैं और टेनिस आदि खेल सकते हैं. रबर की सोल होने के कारण इनसे आवाज़ भी नहीं आती. इसलिए भी इन्हें Sneakers कहा जाता है. ये सामान्य जूतों के मुकाबले अधिक स्टाइलिश होते हैं.

स्नीकर्स को स्टाइल करने की टिप्स (Tips To Style Sneakers)

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ में शाहरुख़ की हेयरस्टाइल है ज़बरदस्त, 5 Tips की मदद से आप भी पा सकते हैं ऐसा Cool Look

1. लेयर अप (Layer Up)

Sneakers   Jeans
shopify

स्नीकर्स के साथ एक जोड़ी मोजे पहने और टाइट जीन्स के साथ इन्हें पेयर करें. ये आपको कोजी और स्टाइलिश लुक देगा.

2. विंटर कोट (Winter Coats)

Winter Coats Sneakers
pinimg

कैजुअल और कंफर्टेबल लुक के लिए आप लंबे विंटर कोट्स के साथ भी स्नीकर्स को पेयर कर सकते हैं. जैसे जैसे पार्का, पफर जैकेट और ओवरकोट.

ये भी पढ़ें: Men’s Wedding Suit: 8 स्टाइलिश वेडिंग सूट, जिन्हें अपनी शादी में पहन हैंडसम दिख सकते हैं दूल्हे

3. डेनिम जैकेट (Denim Jacket)

denim jacket Sneakers
dailytimes247

डेनिम की जैकेट के साथ डेनिम की जीन्स डालें और स्नीकर्स पहनें. इससे आपको क्लासिक लुक मिलेगा. 

4. स्वेटर ड्रेस (Sweater Dresses)

sweater dress mens
pinimg

स्वेटर ड्रेस के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहनना सही रहेगा. ये आपके फ़ॉर्मल लुक को स्पोर्टी ट्विस्ट देगा. 

5. बोल्ड कलर्स (Bold Colors)

bold colors sneakers
ebayimg

अपने वार्डरोब में बोल्ड कलर के स्नीकर्स को भी शामिल करें. जैसे लाल, हरे और पीले रंग के. इन्हें पहनकर आप सबसे अलग दिख सकते हैं.

6. मिक्स एंड मैच (Mix And Match)

अलग-अलग टेक्चर और पैटर्न को भी मिक्स मैच किया जा सकता है. जैसे किसी ग्राफ़िक टी-शर्ट को पैटर्न वाले स्नीकर्स के साथ पहन आप हैंडसम दिखेंगे.

7. टेक्सचर्ड फै़ब्रिक्स (Textured Fabrics)

sneakers
twimg

टेक्सचर्ड फै़ब्रिक्स जैसे वेलवेट और फलालैन आदि के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है. इसमें भी आप स्टाइलिश दिखेंगे.

8. सूट के साथ (Suits)

Sneakers with Suit
beyoung

स्मार्ट कैजुअल स्नीकर्स के साथ ब्लू-ग्रे सूट पहनें. ये आपको Preppy लुक देगा. ध्यान रहे कि सूट स्लिम फ़िट हो और उसकी पैंट भी क्रिस्प और स्ट्रेट हो.

Note: स्नीकर्स को स्टाइल करते समय आराम और फ़ैशन के बीच संतुलन का ध्यान देना बहुत ज़रूरी है. अलग-अलग लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें और कुछ नया ट्राई करने से डरें नहीं.