Egg Facts: अंडा इतना नाज़ुक होता है कि अगर उसे ज़रा सी ऊंचाई से भी फेंका जाए तो वो फूट जाता है. यहां तक कि लाते समय पैकेट हिलने-डुलने से भी अंडे की टूटने या चटकने की संभावना रहती है. मगर आपने कभी सोचा है कि यही अंडा अगर स्पेस से नीचे फेंका जाए तो क्या होगा? अंडा फूटेगा या बचेगा? वैसे तो आपके दिमाग़ में यही आएगा कि, जो अंडा ज़रा सी ऊंचाई से फूट जाता है वो अंडा स्पेस से गिरेगा तो फूटेगा ही?

Egg Facts
Image Source: amazonaws

चलिए इस पहेली का जवाब Former Nasa Scientist और YouTuber Mark Rober के Experiment के ज़रिए जानते हैं. Egg Facts

ये भी पढ़े: पृथ्वी पर लौटी नासा की अंतरिक्ष यात्री, सबसे अधिक दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का बनाया रिकॉर्ड

दरअसल, अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा के पूर्व वैज्ञानिक मार्क रॉबर अक्सर अपने Experimental वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने अंडे का वीडियो शेयर किया है उस वीडियो को लेकर मार्क ने बताया कि,

वो तीन साल से इसकी योजना बना रहे थे हालांकि, पहले उन्होंने अंडे को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज ख़लीफ़ा से फेंकने की योजना बनाई थी, लेकिन फिर इन्होंने इसे अंतरिक्ष से फेंकने का फैसला किया. नीचे दिए वीडियो में मार्क ने अपने तरीक़ेों को बताया है साथ ही ये भी बताया कि, ये अब तक सबसे “शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से” हिला देने वाला प्रयोग है.

मार्क ने जब पहले अंतरिक्ष से अंडा फेंका तो वो टूट गया था, क्योंकि वो उसे एक कंट्रोल स्पीड में नहीं फेंक पाए थे. इसलिए दोबारा कोशिश में मार्क ने अंडे को सीधा नहीं, बल्कि रॉकेट के अंदर फ़िट करके धरती की तरफ़ फेंका जिससे वो वैसा ही आया जैसा भेजा गया था. इस प्रयोग को मार्क ने अपनी टीम के साथ किया था.

Mark Rober
Image Source: wikimedia

ये भी पढ़े: अंतरिक्ष की दुनिया को क़रीब से देखना चाहते हैं, तो ‘हबल टेलीस्कोप’ ने भेजी हैं 15 बेहतरीन तस्वीरें

मार्क को पूरे 3 साल लगे इस प्रयोग में सफलता पाने में. इससे ये पता चला कि अगर अंडे को एक नियंत्रित गति के साथ फेंका जाए तो वो टूटेगा नहीं.

Egg Facts
Image Source: ytimg

आपको बता दें, Mark Rober के इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.