Eggs Price in different countries: पूरी दुनिया में बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं, जो अंडा खाना पसंद करते हैं. क्योंकि, ये प्रोटीन का अच्छा स्रोत माना जाता है. चीन दुनिया में सबसे ज़्यादा अंडे का उत्पादन करने वाला देश है. वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर अमेरिका और भारत हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्सिको और जापान जैसे देशों में ज़्यादा अंडे खाए जाते है. वहीं, भारत जैसे देशोंं में कम. फिर भी दुनियाभर में एक व्यक्ति हर साल औसतन 161 अंडे खाता है. बता दें, अंडे की क़ीमतें भी दुनियाभर के देशों में अलग-अलग हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक दर्ज़न या 12 अंडों की क़ीमत दुनिया के अलग-अलग देशों में कितनी है. (Eggs Price in different countries)

ये भी पढ़ें: एक Pizza के लिए दुनिया के इन 12 देशों में आपको कितने रुपये चुकाने होंगे, यहां देखिये

अलग-अलग देशों में एक दर्ज़न अंडे की क़ीमत (Eggs Price in different countries)-

1. स्विट्ज़रलैंड में अंडे काफ़ी महंगे दाम पर मिलते हैं. यहां एक दर्ज़न अंडे के लिए आपको क़रीब 482 रुपये देने पड़ेंगे.

mxns

2. इज़रायल में 300 रुपये में एक दर्ज़न अंडे मिलेंगे.

timesofisrael

3. ऑस्ट्रेलिया में 270 रुपये 12 अंडों के लिए चुकाने होंगे.

cloudfront

4. फ़्रांस में इसका दाम 260 रुपये है.

foodnavigator

5. कनाडा में 220 रुपये में अंडे मिलेंगे.

eggfarmers

6. संयुक्त अरब अमीरात में 12 अंडों के लिए 200 रुपये देने होंगे.

expatmedia

7. यू.के. में इसके लिए 196 रुपये चुकाने होंगे.

heartuk

8. अमेरिका में एक दर्ज़न अंडे का दाम 180 रुपये है.

npr

9. सउदी अरब में 167 रुपये में अंडे मिलेंगे.

saudigazette

10. जापान में इसके लिए 158 रुपये चुकाने होंगे.

nippon

11. चीन में 151 रुपये 12 अंडों की क़ीमत है.

thehelpfulpanda

12. ईरान में इसका दाम 116 रुपये है.

tehrantimes

13. नेपाल में 113 रुपये में 12 अंडे मिलेंगे.

kathmandupost

14. बांग्लादेश में इसकी क़ीमत 96 रुपये है.

thefinancialexpress

15. श्रीलंका में इसका रेट 92 रुपये है.

ceylontoday

16. पाकिस्तान में 75 रुपये में एक दर्ज़न अंडे मिलेंगे.

arabnews

17. भारत में अंडे काफ़ी सस्ते हैं. यहां 12 अंडों के लिए क़रीब 60 रुपये देने होंगे. 

huffingtonpost

18. अंडों का दाम सबसे कम रूस में है. यहां एक दर्ज़न अंडे के लिए आपको क़रीब 58 रुपये चुकाने होंगे.

zootecnicainternational

बता दें, ये सभी दाम भारतीय रुपयों में हैं. मार्केट में डिमांड और सप्लाई में अंतर आने से भी क़ीमतों में थोड़ा-बहुत फ़र्क आ जाता है.