Types Of Bra: लड़कियां कपड़े, अंडरगारमेंट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर बहुत पैसे खर्च करती हैं, लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी भी होते हैं, जिन्हें अंडरगारमेंट्स पर खर्च करना वेस्ट लगता है क्योंकि उन्हें लगता है कि अंदर ही तो पहनना कौन सा किसी को दिखाना है, तो कोई भी ले लो, चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं है ब्रा भी हमारे ऊपरी कपड़ों की तरह ही ज़रूरी होती है क्योंकि अगर पता हो कि कौन सी ब्रा किस कपड़े के साथ पहनी जाती है तो कपड़े पहनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं, फ़िगर भी परफ़ेक्ट लगता है. इसलिए हर लड़की को अपनी वॉर्डरोब में इन 10 तरह (Types Of Bra) के ब्रा को ज़रूर रखना चाहिए.

इसलिए जूते, चप्पल, मेकअप और कपड़ों की तरह ही ब्रा पर भी पैसे खर्च करने की आदत बनाएं और अपनी वॉर्डरोब को इन 10 ब्रा (Types Of Bra) के साथ अपग्रेड करें. ये रहीं वो ब्रा:

ये भी पढ़ें: Bra के बारे में ऐसे 14 Interesting Facts, जिनके बारे में शायद पहले कभी नहीं सुना होगा

Types Of Bra

1. न्यूड ब्रा (Nude Bra)

वाइट या हल्के रंग के कपड़े पहनने के लिए न्यूड ब्रा परफ़ेक्ट रहती है. इसलिए कम से कम 2-3 न्यूड ब्रा हर लड़की की वॉर्डरोब में होनी चाहिए. न्यूड कलर के साथ-साथ पैडेड भी होती है, जिससे निप्पल-शो होने वाली Embarrassment से भी बच जाएंगी.

byrdie

2. स्पोर्ट्स ब्रा (Sports Bra)

अगर आप किसी तरह की फ़िटनेस ट्रेनिंग करती हैं या जॉगिंग, वॉकिंग या रनिंग करती हैं तो तो आपको स्पोर्ट ब्रा पहननी  चाहिए. इससे एक्सरसाइज़ के दौरान आपके ब्रेस्ट ज़्यादा हिले-डुलेंगे नहीं जिससे किसी तरह की दिक्कत होने की समस्या नहीं रहेगा.

media-amazon

3. Convertible Bra

ये थ्री इन वन ब्रा बड़े काम की है, थोड़ी मंहगी ज़रूर होती है, लेकिन है बड़े काम की. इसके स्ट्रैप को जैसे चाहें वैसे अडजस्ट कर सकते हैं, क्योंकि स्ट्रैप डिटैचेबल यानि कि अलग होने वाली होती हैं. इसे रेसरबैक, लो-बैक या स्ट्रैपलेस बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Bra न पहनने से मिलेंगे ये 10 बड़े फ़ायदे, जितनी जल्दी हो ‘ब्रा’ को टाटा-बाय-बाय बोल दो

media-amazon

4. Demi Bra

डेमी ब्रा में कप्स कटे हुए होते हैं, जिससे किसी भी कपड़े को पहनने पर शेप बहुत अच्छी आती है, इसलिए जब भी लो-कट, वाइड स्कूप या स्क्वायर नेकलाइन पहनें तो वाइड स्ट्रैप वाली इस ब्रा को ही चुनें.

zivame

5. सेक्सी लेस ब्रा (Sexy Lace Bra)

अगर आपको सेक्सी लुक चाहिए तो ये ब्रा परफ़ेक्ट रहेगी. इस ज़्यादातर वो लड़कियां भी ख़रीदती हैं, जिनकी शादी होने वाली होती है. अगर आपको किसी एक्ट्रेस जैसा या डीवा जैसा फ़ील करना है तो न्यूड, ब्लैक या स्टेटमेंट शेड की ब्रा ले सकती हैं.

storenvy

6. मिनिमाइज़र ब्रा (Minimizer Bra)

मिनिमाइज़र ब्रा क्लीवेज़ को कम करके ड्रेस पहनने पर बेहतर लुक देती है. इसलिए जब आपको कुछ सिंपल और साधारण पहनने का मन करे तो एक बार इस ब्रा के बारे में ज़रूर सोचना.

hunkemoller

7. पुश-अप ब्रा (Push-Up Bra)

डेट नाइट के लिए वी-नेक टॉप पहन रही हैं तो पुश-अप ब्रा के साथ पहनना ज़्यादा बेहतर रहेगा. अगर आपके पास पुश-अप-ब्रा नहीं है तो फटाफट ख़रीद कर लाएं और अपनी वॉर्डरोब को अपग्रेड कर लें.

parfaitlingerie

8. स्ट्रैपलेस ब्रा (Strapless Bra)

ऑफ़-शोल्डर ड्रेस पहनने की सोच रही हैं या फिर कोई स्ट्रिप वाली ड्रेस पहन रही हैं तो ये स्ट्रैपलेस ब्रा आपकी ड्रेस को और भी बेहतर तरह से दिखने में मदद करेगी. ये ब्रा बहुत तरह की आती हैं, कुछ में स्ट्रिप्स होती हैं तो कुछ चौड़े बैक के साथ आती है. 

alitools

9. बैकलेस ब्रा (Backless Bra)

शीयर बैक या बैकलेस चोली वाला गाउन पहनना है तो बैकलेस ब्रा ही है जो आपके आउटफ़िट को पूरा करेगी. बैकलेस ब्रा के लिए सिलिकॉन स्टिक-ऑन आपके विकल्प हैं. 

laredoute

10. टी-शर्ट ब्रा (T-Shirt Bra)

टी-शर्ट ब्रा आज के समय में सबसे ज़्यादा यूज़ होती है क्योंकि हम ज़्यादातर टी-शर्ट ही पहनते हैं. घर हो, ऑफ़िस हो या फिर हम किसी ट्रैवलिंग में हों टॉप या टीशर्ट ही पहनते हैं ऐसे में टी-शर्ट ब्रा के साथ पहनेंगी तो ज़्यादा कंफ़र्टेबल रहेगा. 

shopify

लड़कियों अब ब्रा चुनने और पहनने में ग़लती मत करना क्योंकि ग़लती नहीं करोगी तो लुक को परफ़ेक्ट बना पाओगी. इस जानकारी को अपनी ज़्यादा से ज़्यादा फ़्रेंड्स के साथ शेयर करो उन्हें ड्रेस फ़्लॉन्ट करने का मौक़ा दो.