ऐसी कितनी सारी चीज़ें हैं जिनका हम हर दिन, बिना सोचे-समझे आंख मूंद कर इस्तेमाल करते हैं. पर क्या कभी आपके दिमाग़ में ख़्याल आया है कि इन रोज़मर्रा की चीज़ों का कोई विशेष नाम होगा? ख़ैर, आज हम ऐसे ही कुछ चीज़ों के नाम लेकर आए हैं:
1. जूते के फीते के आख़िर में जो प्लास्टिक जैसी चीज़ होती है उसे Aglets कहते हैं.
2. पेंसिल के अंत में रब्बड़ रखने वाली धातु को Ferrule कहते हैं.
3. पिज़्ज़ा ऑर्डर तो कई बार किया होगा? जब आप डब्बा खोलते हैं तो आप पिज़्ज़ा में एक छोटा सा टेबल नुमा रखी चीज़ पाते हैं जो पिज़्ज़ा को डब्बे पर चिपकने से रोकता है. इसे Pizza Saver कहते हैं.
4. बाज़ार में खाना खाते समय वो छोटे कप जिनमें कई बार आपको चटनी, Mayonnaise या साइड डिप मिलती हैं उन कप्स को Soufflé Cups कहते हैं.
5. बेल्ट बांधते समय आप इसे Buckle करते हैं पहले फिर बचे हुए बेल्ट को आप एक लूप से निकालते हैं जो आपकी बेल्ट को साधे रखता है. उस लूप को Keeper कहते हैं.
6. बाजूबंद कपड़ों में जिन आस्तीनों में आप हाथ डालते हैं उनके आकार को Armscye कहते हैं.
7. खिड़कियों में बनी वो बीच की लाइनें जो + जैसी दिखती हैं उन्हें Muntins कहते हैं.
8. आंखों की जांच तो कई बार करवाई होगी आपने. उसके लिए डॉक्टर आपको दिवार पर टंगा एक चार्ट पढ़ने के लिए बोल देता है. जिसमें अक्षर और नंबर दोनों बड़े और छोटे आकार में होते हैं. इस चार्ट को Snellen Chart कहते हैं.
9. गणित में Division या विभाग का जो चिन्ह होता है उसे पारिभाषिक रूप में Obelus कहते हैं.
10. केले को छीलते समय हम कई बार उसमें से वो लम्बे तार जैसी चीज भी हटाते हैं, उसे Phloem Bundles कहते हैं.
11. टेबल टेनिस के रैकेट पर जो उभरे हुई सतह होती है उसे Pips कहते हैं. रैकेट की सतह चिकनी न होकर ऐसी होने की वजह से बॉल पर अधिक नियंत्रण पाना सहज हो जाता है.
ADVERTISEMENT
12. आपके नाक और होंठ के बीच जो सीधी जाती हुई रेखा बनती है उसे Philtrum कहते हैं.
13. अंगूठे और उसके पास वाली उंगली के बीच जो जगह होती है उसे Purlicue कहते हैं.
14. आपकी भौहें के बीच जो जगह होती हैं उसे Glabella कहते हैं.
15. फ़लों में जो गुठली होती है जिसे आप फ़ेंक देते हैं उसे Chankings कहते हैं.
ADVERTISEMENT
16. आपके नाख़ून के निचली तरफ़ में जो सफ़ेद चंद्राकार जैसा होता है उसे Lunule कहते हैं.
17. रोज़ सुबह ब्रश करने के लिए आप टूथपेस्ट के जिस छोटे से हिस्से को अपने ब्रश पर रखते या फैलते हैं उसे Nurdle कहते हैं.
18. पिज़्ज़ा की जो घुमावदार बाहरी परत होती है उसे Cornicione कहते हैं.
19. बियर के ऊपर आने वाली झाग को Barm कहते हैं.
ADVERTISEMENT
20. आपकी कलाई पर बनी वो 2-3 लकीरें Rascette Lines कहलाती हैं.
21. आपकी सबसे छोटी उंगली या अंघूठे को Minimus कहा जाता है.
22. आपके नाक के दोनों Nostrils के बीच वाली जगह को Columella कहते हैं.
23. भतीजे या भतीजे के लिए गैर-लिंग-विशिष्ट शब्द Nibling होता है.
ADVERTISEMENT
24. डॉक्टरों की जो उबड़-खाबड़ लिखाई को देख लोग सिर पकड़ लेते हैं उसे Griffonage कहते हैं. वाह !
25. आपकी पीठ पर वो जगह जहां आप कितनी भी कोशिश कर लें हाथ नहीं पंहुचा पाते उसे, Acnestis कहते हैं.
26. अंग्रेज़ी में I या J को जब छोटे में लिखते हैं तो i और j हो जाता है. ऐसे में इन दोनों अक्षर के ऊपर लगी हुई उस छोटी बिंदी को Tittle कहते हैं.
27. किसी भी लिक्विड बोतल में आपने देखा होगा कैप और पदार्थ के बीच थोड़ी सी जगह खाली छोड़ दी जाती है, उस गैप को Ullage कहते हैं.
ADVERTISEMENT
28. वो चिह्न जिन्हें गाली की जगह इस्तेमाल किया जाता है जैसे @$#%! उन्हें Grawlix कहते हैं.
Source: Best Life
आपके लिए टॉप स्टोरीज़