आए दिन हम अपने आस-पास कुछ चीज़ें देखते हैं और सोचते हैं कि आख़िर इनका हमारी ज़िंदगी से क्या लेना-देना है. जैसे जीन्स में लगा छोटा बटन, बर्तनों के हैंडल्स में बना छोटा छेद आदि. इन सभी के पीछे कोई न कोई कारण होता है. ऐसे ही रोज़मर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले सामानों से जुड़े सवालों के जवाब हम लेकर आए हैं.
1. कप के निचले हिस्से में बना कट का निशान
ये इसलिए होता है ताकि कप को डिश वॉशर में धोने में आसानी हो और उसे धोने के बाद पानी आराम से नीचे गिर जाए.
2. बर्तन के हैंडल में बने छेद
ये सिर्फ़ बर्तनों को धोकर टांगने के लिए नहीं, बल्कि खाना बनाते समय इनमें कलछुल-चम्मच आदि फंसाने के भी काम आते हैं.
3. जीन्स में लगा छोटा बटन
ये बटन इसलिए लगाया जाता है ताकि उस जगह से जीन्स फटे न. जीन्स का उस जगह से रगड़ खाने की वजह से ख़राब होने या फिर फटने का ख़तरा रहता है. इससे बचाने के लिए वो छोटा बटन लगा होता है.
4. Heinz Ketchup
Heinz केचअप की बॉटल पर 57 नंबर लिखा होता. ये इसका ट्रेड मार्क नहीं, बल्कि ये स्पॉट को दर्शाता, जहां टैप करने से सॉस आसानी से निकल जाता है.
5. पेन की कैप में बना छेद
इसका पेन की स्याही से कोई लेना देना नहीं होता. ये सेफ़्टी के लिए बनाया जाता है. अगर कोई ग़लती से इसे निगल ले तो गला चोक/बंद न हो सांस चलती रहे.
6. Childproof Prescription Bottles
इन बोतलों को सेफ़्टी के मद्देनज़र इस तरह से बनाया जाता है. मगर मज़े की बात ये है इसे ऊपर से नीचे घुमाने पर आसानी से हटाया जा सकता है.
7. कीबोर्ड के “F” और “J” पर बने निशान
ये निशान आसानी से टाइप करने में मदद करते हैं. लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण मेमोरी का भी. वास्तव में इन निशानों की मदद से ही आपकी तर्जनी उंगली बाकी के बटन्स को याद रख उन्हें खोजने में दिमाग़ की हेल्प करती है.
8. Escalators के साइड में लगे ब्रश
ये ब्रश आपके जूते चमकाने के लिए नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा के लिहाज़ से लगाए जाते हैं. ये ब्रश लोगों के कपड़ों को Escalators में फंसने से रोकते हैं और इस तरह उन्हें किसी एक्सीडेंट का शिकार होने से बचाते हैं.
9. Beanies टोपी में बने ऊन के गुच्छे
ये फ़्रांस के नाविकों के लिए डिज़ाइन की गई टोपियां थीं, जो उन्हें ज़हाज के छोटे दरवाज़ों की चौखट से टकराने से बचाने के काम आती थीं. बाद में इसे आर्मी और आम लोगों के लिए भी बनाया जाने लगा.
10. मेजरिंग टेप पर बने छोटे से स्लॉट
मेजरिंग टेप यानी साइज़ नापने वाले फीते पर बना स्टील का एंड उसे बॉक्स के अंदर जाने से रोकता है. साथ ही इनमें बने छोटे कट से आप बिना पेंसिल की मदद से निशान भी लगा सकते हैं.
11. स्क्रूड्राइवर्स
आप अपने स्क्रूड्राइवर्स को रिंच की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दुर्गम क्षेत्र में किसी बोल्ट को कसने या खोलने के लिए बने होते हैं.
12. iPhone के कैमरे के साथ बना होल
ये होल फ़्लैश नहीं, बल्कि माइक्रोफ़ोन है. ये तब इस्तेमाल होता है जब आप बैक कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे होते हैं.
13. ताले के नीचे बने छेद
ताले में जहां चाबी लगती है वहां एक होल होता है. ये ताले में पानी चले जाने पर उसे बाहर निकलने में मदद करता है. साथ ही इससे ताले की ऑयलिंग भी की जा सकती है.
14. कार के फ़्यूल टैंक के निशान के साथ बना तीर का निशान
ये निशान दर्शाता है कि कार में किस तरफ फ़्यूल टैंक है.
15. Apple Charger पर बने छोटे पंख
ये लैपटॉप के चार्जर की लीड को लपेटने के या फिर उन्हें होल्ड करने के काम आते हैं. ताकि वो बैग में उलझे नहीं.
इन सभी छोटी-छोटी चीज़ों के कारणों के बारे में जानते थे आप?