इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता. ऐसे कई उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं जब इंसान ने पहाड़ों में से रास्ता निकाल दिया और समुद्र के नीचे रहने के विकल्प तैयार कर दिए. वैसे इस ख़ास लेख में हम आपको एक ऐसे अद्भुत और आलीशान घर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी पुराना रेलवे स्टेशन हुआ करता था. जी हां, यह रेलवे स्टेशन लगभग खंडहर हो चुका था, लेकिन आज शानदार घर में तब्दील कर दिया गया है, जिसकी क़ीमत करोड़ों में बताई जाती है. आइये, पढ़िए ये आर्टिकल और जानिए इस अद्भुत घर की पूरी कहानी.   

metro

कभी था पुराना रेलवे स्टेशन  

cornwallrailwaysociety

इस रेलवे स्टेशन की कायापलट देखकर सच में ताज्जुब होता है कि क्या सच में यह कोई खंडहर रेलवे स्टेशन था. वाकई, यह एक चमत्कार है. बता दें कि यह आलीशान घर इंग्लैंड के डिवोन शहर में स्थित है. यह कभी ‘Exe Valley Railway’ का हिस्सा हुआ करता था. इस रेलवे लाइन की शुरुआत ‘Great Western Railway’ द्वारा 1 मई 1885 में की गई थी.

1963 में कर दिया गया था बंद

metro

जानकारी के अनुसार 1923 में यहां काम कर रहे कर्मचारियों को घर भेज दिया गया था. फिर 1963 में पूरी तरह बंद कर दिया गया. माना जाता है कि ऐसा ब्रिटेन द्वारा रेल सिस्टम के राष्ट्रीयकरण की वजह से किया गया था.   

करोड़ों में है क़ीमत  

metro

अब इस पुराने रेलवे स्टेशन को आलिशान घर में तब्दील कर दिया गया है, जिसकी क़ीमत 550,000 यूरो यानी लगभग 5.6 करोड़ बताई जा रही है. माना जा रहा है कि यह जल्द ही कोई घर या रिज़ॉर्ट बन सकता है. नीचे देखिए इस घर की और भी शानदार तस्वीरें.   

जो कमरा प्लेटफ़ॉर्म की ओर खुलता है उसे सिटिंग रूम बना दिया गया है. 

metro

टिकट ऑफ़िस को बेडरूम बना दिया गया है.   

metro

ख़ूबसूरत गार्डन से घिरा हुआ है यह आलीशान घर.   

metro

यह घर 6.2 एकड़ के बगीचे और मैदान में बनाया गया है.   

metro

यहां तक पहुंचने के लिए कुछ देर पैदल चलना होता है.   

metro

बनाया गया है शानदार किचन.   

metro

घर को आरामदायक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है.   

metro

उम्मीद है कि यह आर्टिकल और इस आलीशान घर की तस्वीरें आपको पसंद आई होंगी. हमें कमेंट में ज़रूर बताएं कि यह ख़ूबसूरत घर आपको कैसा लगा.