Expensive Houses Of World Leaders: आपने महंगे घरों के बारे में काफ़ी सुना होगा. मगर आज हम जिन घरों की बात कर रहे हैं, उनकी क़ीमत सुनकर अरबपतियों के भी पसीने छूट जाएंगे. क्योंकि, ये घर आम व्यक्तियोंं के नहीं, बल्क़ि दुनिया भर के प्रमुख नेताओं के हैं. अगर आप इन घरों में रहना चाहते हैं, तो आपको अमीर नहीं, बल्क़ि इन देशों का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बनना पड़ेगा.

Expensive Houses Of World Leaders:

1. झोंगनानहाई, चीन

tripcdn

बीजिंग के इंपीरियल सिटी में 1421 में निर्मित झोंगनानहाई (Zhongnanhai) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का निवास स्थान है, जो लगभग 3,439,830 वर्ग मीटर में फैला है. झोंगनानहाई की कीमत 3,00,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

2. चेओंग वा डे, दक्षिण कोरिया

indiatimes

1989-1991 के बीच निर्मित चेओंग वा डे (Cheong Wa Dae) को ब्लू टाइल्स या ब्लू हाउस के मंडप के रूप में भी जाना जाता है, जो दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन का आधिकारिक निवास है. ये लगभग 250,000 वर्ग मीटर में फैला है और इस खूबसूरत घर की कीमत 11,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Expensive Houses Of World Leaders

3. क्रेमलिन, रूस

indiatimes

1482-1495 के बीच बना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का घर और रूसी सरकार का प्रशासनिक केंद्र क्रेमलिन (The Kremlin) लगभग 275,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इस ऐतिहासिक घर की कीमत 10,000 करोड़ से अधिक आंकी गई है. 

4. क्विरिनल पैलेस, रोम

indiatimes

1583 में निर्मित क्विरिनल पैलेस (Quirinal Palace) इटली के राष्ट्रपति के तीन आधिकारिक आवासों में से एक है. इटली के वर्तमान राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला का घर लगभग 110,500 वर्ग मीटर में फैला है और इस ऐतिहासिक घर की कीमत 9,700 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

5. कांतेई, जापान

indiatimes

1999 में निर्मित कांतेई (Kantei) को सोरी दाइजिन कांतेई भी कहा जाता है, जो वर्तमान जापानी प्रधान मंत्री योशाइड सुगा का आधिकारिक निवास है, जो टोक्यो में स्थित है. ये घर लगभग 46,823 वर्ग मीटर में फैला है और इस घर की कीमत 5,800 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

6. प्रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, तुर्की

indiatimes

प्रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स (Presidential Complex) तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन का आधिकारिक निवास है. राष्ट्रपति के घर में कम से कम 1,150 कमरे हैं और ये लगभग 300,000 वर्ग मीटर में फैला है. इस घर की कीमत 5,400 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

7. राष्ट्रपति भवन, भारत

housing

नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) वर्तमान भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आधिकारिक निवास है, जिसे 1912-1929 के बीच बनाया गया था. लगभग 200,000 वर्ग मीटर में फैले राष्ट्रपति भवन में 340 कमरों वाली चार मंज़िलें हैं. इस ऐतिहासिक इमारत की कीमत 4,300 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

Expensive Houses Of World Leaders

8. मोनक्लोआ पैलेस, स्पेन

indiatimes

मैड्रिड के यूनिवर्सिटी सिटी वार्ड में स्थित मोनक्लोआ पैलेस (Moncloa Palace) 1947 में बना था. ये देश के वर्तमान प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज़ का आधिकारिक निवास है. 32,664 वर्ग मीटर में फैले इस घर की कीमत करीब 1,200 करोड़ रुपये आंकी गई है. 

9. व्हाइट हाउस, यू.एस.ए

indiatimes

1792 में बनी ये प्रतिष्ठित इमारत व्हाइट हाउस (White House) वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का आधिकारिक निवास है. इसमें 132 कमरे, 35 बाथरूम और 3 लिफ़्ट हैं. लगभग 5,110 वर्ग मीटर में फैले इस घर की क़ीमत 300 करोड़ रुपये से अधिक है.

10. क्विंटा डी ओलिवोस, अर्जेंटीना

indiatimes

अर्जेंटीना के वर्तमान राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज का आधिकारिक निवास क्विंटा डी ओलिवोस (Quinta de Olivos) 1854 में बनाया गया था.  लगभग 8,093 वर्ग मीटर मूल्य में फैले इस घर की क़ीमत लगभग 185 करोड़ रुपये है.

11. पलासियो डी अल्वोराडा, ब्राज़ील

indiatimes

1957-1958 के बीच निर्मित पलासियो डी अल्वोराडा (Palacio de ALvorada) ब्राज़ील की राष्ट्रीय राजधानी ब्रासीलिया में स्थित है. ये वर्तमान राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो का आधिकारिक निवास है. इसमें एक सिनेमा हॉल, प्ले रूम, पुस्तकालय और हेलीपैड है. लगभग 7,000 वर्ग मीटर में फैले इस घर की क़ीमत लगभग 160 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: ये हैं मुंबई के 7 सबसे महंगे घर, इनकी क़ीमत से लेकर मालिकों तक के बारे में जानिए