Love Bites, Marks, Hickey चाहे कोई भी नाम ले लो, समझ तो गये ही होंगे. वो लाल निशान छिपाने की कोशिश तो कई बार की होगी, कुछ लोग Show off करके भी घूमते हैं. ये Show Off वाले निशान कुछ लोगों के शरीर में कई दिनों तक रहते हैं. Love Bites कोई क्यों, कैसे और किस वजह से देता है, इस पर हम बात नहीं करेंगे, हम लव गुरू नहीं हैं. 

बैठे-बैठे दिमाग़ में अजीबो-ग़रीब ख़याल आया कि Love Bites से जुड़ी कुछ अजीब फ़ैक्ट्स भी होंगे और उसी का नतीजा है ये लेख- 

1. जानवरों से शुरू हुआ और इंसानों तक पहुंचा 

Orbi

एक Psychologist, Havelock Ellis ने रिसर्च किया और पाया कि मेटिंग के दौरान, नर Mammals, मादा Mammals के गले को दांत से पकड़ते थे. ये तथ्य Ellis ने Studies in the Psychology of Sex में लिखा है.  

2. Instant Remedy नहीं है 

We Heart It

जी हां, Love Bite ठीक करने का कोई चमत्कारिक उपाय नहीं है. अगर कुछ कर सकते हो तो वो है, इंतज़ार, ख़ुद ब ख़ुद ठीक होने का इंतज़ार. बर्फ़ लगाओ, स्कार्फ़ या कॉलर से छिपाओ, बस ये ही कर सकते हैं.  

3. Broken Blood Vessels की वजह से होता है 

Her Norm

क्या आपको पता था कि Loves Bites सिर्फ़ Bruises हैं? ये Broken Capillaries से होती है, ठीक वैसे ही जब गिरने या किसी सख़्त जगह से टकराने पर घुटने या कोहनी में चोट लगती है. 

4. Love Bites से हो सकता है Permanent दाग़ 

The Asian Parent

Love Bites से आप ख़ुशनुमा पलों को याद कर सकते हैं लेकिन इनसे दाग़ भी हो सकता है. अगर आपकी स्किन टोन हल्की है तो ये लाल दाग़ और ज़्यादा अच्छे तरीक़े से दिख सकते हैं. शरीर पर दाग़ पड़ेगा या नहीं ये उस पर भी निर्भर करता है कि Love Bite कितनी इन्टेन्सिटी से दिया गया है. 

5. Oral Herpes हो सकता है

Procaffenation

 Love Bites से Oral Herpes हो सकता है. इसलिए बहुत ज़रूरी है कि पार्टनर्स को एक-दूसरे के Sexual Health की जानकारी हो. सिंपल सी बात है, अगर आपके पार्टनर को Oral Herpes है तो आपके पार्टनर को भी हो जाएगा. 

6. Iron Deficiency वाले लोगों को जल्दी बनता है Love Bite

Pinterest

 थोड़ी नज़दीकियों के बाद ही अगर शरीर पर नीले-काले निशान पड़ जाएं तो समझ जाइए कि Iron Deficiency है. 

7. स्ट्रोक हो सकता है 

Somerset Live

Stroke और Love Bite एक-दूसरे के साथ-साथ ही चलते हैं! 2011 में न्यूज़ीलैंड की एक महिला को को इससे स्ट्रोक हुआ था. 2016 में मेक्सिको से एक केस आया था जिसमें एक लड़के की मौत हो गई थी. तो ज़रा संभलकर! 

8. कामसूत्र में भी मिलता है ज़िक्र

Medium

 Love Bites का ज़िक्र वात्स्यायन की काम सूत्र में भी मिलता है. इस किताब में Love Bites देने के तरीके भी बताए गए हैं. 

9. Love Bites के सपने देखना यानि आपकी रिलेशनिप में परेशानियां 

How Cast

अगर आपको Love Bites के सपने आ रहे हैं तो ज़रा सावधान हो जाइए. Psychological Studies की मानें तो Love Bites के सपने देखने का संबंध Sexual Needs से नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये ज़रूर हो सकता है कि आप टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं. या फिर इसका मतलब ये भी हो सकता है कि आपके दिल और दिमाग़ के बीच कोई द्वंद चल रहा हो. 

10. Blood clots भी हो सकता है

Topy Aps

2011 में न्यूज़ीलैंड की एक महिला को Love Bite से Blood clot हुआ. इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, Brain Hemorrhage हुआ और उसका बांया हाथ पैरालाइज़्ड हो गया. 

ये पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.

Source- DkodingDid You Know Facts