हर छोटी-बड़ी कंपनी का अपना अलग Logo होता है, जो उसे बाकी कंपनी से अलग करता है और बाज़ार में एक अलग पहचान दिलाता है. लेकिन, Logo यूहीं नहीं बना दिए जाते हैं बल्कि इन्हें बहुत ही सोच-समझकर डिज़ाइन किया जाता है. वहीं, Logo डिज़ाइन के पीछे कई सीक्रेट्स (famous logos with a hidden meaning) भी होते हैं, जिन्हें जानना अपने आप मे ही काफ़ी दिलचस्प है. आइये, आपको विश्व की 10 बड़ी कंपनियों के Logo के सीक्रेट्स बताते हैं.
आइये, नीचे जानते हैं famous logos with a hidden meaning.
1. Domino’s Pizza

डोमिनोज़ पिज्ज़ा के Logo में आपने तीन डॉट तो ज़रूर देखें होंगे. क्या आपको पता है उन तीन बिंदुओं का क्या मतलब है? दरअसल, वो तीन डॉट डोमिनोज़ स्टोर के शुरुआती तीन लोकेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं.
2. BMW

बीएमडब्ल्यू कंपनी, जिसने 1916 में विमान निर्माण शुरू किया था, धीरे-धीरे एक मेगा कार निर्माता के रूप में परिवर्तित हो गई. वहीं, बहुत लोग समझते हैं कि बीएमडब्ल्यू के लोगो के बीच में मौजूद चेक पैटर्न घूमता हुआ propellers है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, वो नीला और सफ़ेद चेक पैटर्न Bavaria (German State) के झंडे से प्रभावित है, जहां से कंपनी की शुरुआत हुई थी.
3. Toblerone

टॉबलरोन एक पुरानी स्वीस कंपनी है, जो चॉकलेट बनाने का काम करती है. इस कंपनी का हेडक्वाटर स्विट्ज़रलैंड के Bern शहर में है. अगर आप इसका लोगो देखें, तो आपको एक पहाड़ी चोटी और एक भालू नज़र आएगा. दरअसल, वो पहाड़ी चोटी Swiss Alps की तस्वीर है और उसमें भालू इसलिए बनाया गया है क्योंकि BERN भालूओं के शहर के नाम से जाना जाता है.
4. CONTINENTAL

ये एक जर्मन मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव पार्ट्स मैन्युफ़ैक्चरिंग कंपनी है. इसके Logo को अगर आप ध्यान से देखें, पता चलेगा कि इसके नाम के दो अक्षर कार के चक्के से प्रभावित हैं.
5. Amazon

अमेज़न के लोगो में A से Z की ओर जा रहा एरो ये बता रहा है कि अमेज़न A टू Z ज़रूरतों का एक परफ़ेक्ट समाधान है.
6. Hyundai

बहुत लोगों को लगता है कि Hyundai का Logo कंपनी के नाम का पहला अक्षर H है. लेकिन, ऐसा नहीं है. अगर आप ध्यान से देखें, तो पता चलेगा कि इसमें दो व्यक्ति हाथ मिलाते नज़र आएंगे. एक हुंडई का सेल्समैन और दूसरा हुंडाई का ग्राहक.
7. VAIO

ये Sony कंपनी का एक ब्रांड है, जो कंप्यूटर बनाकर बेचता है. इसके Logo में भी सीक्रेट छुपा है. दरअसल, VAIO के पहले दो अक्षर लोगो में डिजिटल वेव में दिखाए गए हैं वहीं अंतिम दो अक्षर 1 और 0 को Analog और Digital के मध्य फ्यूज़न यानी मेल को दिखाया गया है.
8. Toyota

ये एक बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है. इसका Logo बड़ा ख़ास है. दरअसल, इसके Logo में कंपनी के नाम के सभी अक्षर मौजूद हैं.
9. Apple

एप्पल के Logo में कटा हुआ सेब दिखाना एक ख़ास उद्देश्य को लिए किया गया था. दरअसल, ये इसलिए किया गया ताकि लोग समझ सकें कि ये सेब है न कि कोई चेरी.
10. Baskin-Robbins

ये एक अमेरिकी मल्टीनेशलल कंपनी है जो आइसक्रीम और केक बनाकर बेचने का का करती है. इसके Logo में भी एक ख़ास अर्थ छुपा (famous logos with a hidden meaning) है. दरअसल, Logo में ‘BR’ अक्षर के ख़ास भाग को पिंक कलर से हाइलाइट किया गया है, वो है 31. वहीं, इसमें राज़ की बात ये है कि कंपनी 31 फ़्लेवर की आइसक्रीम बनाती है. हम उम्मीद करते हैं कि famous logos with a hidden meaning पर आधारित हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.