आगरा सिर्फ़ ऐतिहासिक महत्व रखने वाली इमारतों के लिए ही फ़ेमस नहीं है, यहां पर मिलने वाला खाना भी कमाल का है. यहां का पारंपरिक भोजन आपने ख़ूब टेस्ट किया होगा, लेकिन यहां का स्ट्रीट फ़ूड भी किसी से कम नहीं. चलिए आज आपको आगरा कि उन गलियों में ले चलते हैं जहां पर यहां का बेस्ट स्ट्रीट फ़ूड मिलता है.
1. रामबाबू पराठा भंडार

पराठे खाने का विचार हो तो आगरा में रामबाबू पराठा भंडार इसके लिए बेस्ट है. यहां पर पनीर, गोभी, आलू, मूली आदि के लज़ीज पराठे मिलते हैं, अचार और दही के साथ.
2. मामा चिकन

चिकन कबाब व्रैप, मटन और चिकन सीक कबाब, फ़्रैंकी जैसे कई स्वादिष्ट नॉनवेज फ़़ूड मिलते हैं यहां. रात को इन्हें खाने के लिए आगरा के इस रेस्टोरेंट पर भीड़ लग जाती है.
3. चाट गली

चाट गली में आप पंडित जी की रबड़ी वाली कुल्फ़ी और केलाजी की भेलपुरी भी चख सकते हैं. यहां के गोलगप्पे और दही भल्ले भी कमाल के हैं.
4. भगत हलवाई

आगरा गए और वहां का वर्ल्ड फ़ेमस पेठा नहीं खाया तो क्या खाया. इसके लिए आपको भगत हलवाई की मिठाई की दुकान का रुख करना होगा. यहां पर अलग-अलग प्रकार की स्वादिष्ट पेठे की मिठाई मिलती है.
5. देवीराम स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट

आगरा के लोगों का ये फ़ेवरेट नाश्ता है देवीराम की गरमा-गरम बेड़ई-जलेबी. पिछले 72 सालों से ये दुकान इस कमाल के नाश्ते को सर्व कर रही है.
6. आगरा चाट हाउस

चटपटी चाट खाने का मन कर रहा हो तो आपको सदर बाज़ार की चाट गली में जाना होगा. यहां की आगरा चाट हाउस का चाट वर्ल्ड फ़ेमस है.
7. दालमोठ

कुछ क्रिस्पी और क्रंची नमकीन खाने का मन हो तो आप को आगरा की फ़ेमस दालमोठ ज़रूर ट्राई करनी चाहिए. ये एक ड्राई स्नैक है जिसे आप रास्ते के लिए पैक भी करवा सकते हैं.