नॉर्थ कोरिया(North Korea) के लोगों पर तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) ने कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं. लोग कहां, कब, कैसे जाएंगे से लेकर क्या पहनेंगे तक तानाशाह ने हर चीज़ पर नज़र रखी हुई है. हाल ही में किम जोंग उन ने चमड़े की जैकेट(Leather Jackets/Coats) पर भी बैन लगा दिया है. वो नहीं चाहते हैं कि कोई भी आम नागरिक उनकी तरह चमड़े की जैकेट पहनकर उनका स्टाइल ‘कॉपी’ करें.

ये भी पढ़ें: ये 12 तस्वीरें बताएंगी कि कैसा होता है नॉर्थ कोरिया में आम लोगों का जीवन

postmedia

ख़ैर, सिर्फ एक यही नहीं तानाशाह ने देश में और भी कई तरह के फ़ैशन बैन लगा रखे हैं. आपको बताते हैं वो क्या- क्या है.   

1. Skinny Jeans 

forever21

2. नॉर्थ कोरिया में आप सिर्फ 28 हेयरस्टाइल में ही बाल कटवा सकते हैं. आप Spikes या बाल कलर नहीं करवा सकते हैं. 

hairstyles

ये भी पढ़ें: ये 15 तस्वीरें आपको लेकर जाएंगी ख़ुफ़िया देश उत्तर कोरिया के लोगों की ज़िंदगी के क़रीब 

 3. ब्रांडेड टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध है क्योंकि वो स्वदेशी संस्कृति को बढ़ावा देता है. 

hearstapps

4. यदि आप अविवाहित हैं, तो आप लंबे बाल नहीं रख सकती हैं. 

herworld

5. देश में होंठ या नाक छिदवाने पर भी प्रतिबंध है 

amazon

6. Mao style suit किम जोंग उन का स्य्कल है तो उसको तानाशाह के अलावा कोई नहीं पहन सकता है. 

hollywoodreporter

7. तानाशाह के जैसे चश्मे पहनने पर भी बैन है. 

thefamousbirthdays

8. Ripped denim के पहनने पर भी देश में पाबंदी है.  

imimg

ये भी पढ़ें: 10 तस्वीरें दुनिया के उस ख़ुफ़िया और ख़तरनाक सीमा की हैं जो उत्तर और दक्षिण कोरिया को अलग करती है