हमारे समाज में बुज़ुर्ग लोग जैसे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को पारंपरिक गहने आदि देकर जाते हैं वैसे ही पारंपरिक व्यंजनों को बनाने की विधि भी दी जाती है. ताकि पाराम्परिक व्यंजन कहीं लुप्त न हो जाएं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ लज़ीज़ पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे विलुप्त होने लगे हैं. इनका स्वाद इतना निराला था कि आजकल की पीढ़ियां तो इन्हें चखने के बाद उंगलियां चाटती रह जाएं.

1. अमरनाथ कोकोनट करी 

archanaskitchen

इसे हारिव सोप्पु बेंदी भी कहते हैं. ये एक दुर्लभ जड़ी बूटी अमरनाथ से बनाई जाती थी. दक्षिण भारतीय लोगों की ये फे़वरेट डिश हुआ करती थी.

2. खीरा गैंथा/खीर पुली 

archanaskitchen

ये ओडिशा की फ़ेमस स्वीट डिश थी, जो अब विरले ही बनाई जाती है.

3. कोलू पोड़ी 

southindianfoods

दक्षिण भारत में इसे कभी इडली-डोसे के साथ सर्व किया जाता था. इसे कुलथी की दाल से बनाते थे. 

4. पक्की केरी नु शाक 

blogexplore

फलों के राजा आम से बनती है ये डिश. इसे कच्चे नहीं पके आम से बनाया जाता था. 

5. सिंघाड़े की कचरी 

ezpzcooking

इसे सिंघाड़े से बनाया जाता है. ये कभी नवाबों के शहर लखनऊ की हर गली में मिलती थी. 

6. दापड़े पोहे 

aditiprabhu

पोहा हर भारतीय का फ़ेवरेट स्नैक है. महाराष्ट्र में इसी से दापड़े पोहे बनाए जाते थे, जो काफ़ी टेस्टी थे. 

7. खुश शरबरत 

zaykarecipes

खुश जड़ी बूटी से बनने वाला ये शरबत गर्मियों में राहत दिलाने का काम करता था. 

8. चिकन कोरी रोटी 

vanitascorner

मैंगलोर में ये टेस्टी चिकन करी और कुरकुरी रोटी लोगों को सर्व की जाती थी. 

9. बोटी नी अकुरी 

twitter

ये एक पारसी डिश है. इसे अंडे और मटन से बनाया जाता था. 

10. पिंडी मिरियम 

archanaskitchen

ये आंध्र प्रदेश का स्पेशल खट्टा और मसालेदार स्टू है. इसे भी लोग भुला चुके हैं. 

11. Goan Clams Coconut Suke 

archanaskitchen

ये सी फ़ूड और कोकोनट से बनने वाली एक डिश है. ये गोवा में कभी ख़ूब खाई जाती थी. 

12. पापड़ा वड़ा 

pinterest

कभी केरल की शान था ये स्नैक. चाय और कॉफ़ी के साथ लोग इसका लुत्फ़ उठाते थे.

13. कोब्बारी कोवा कज्जिकायालु 

sashascookbook

ये एक स्पेशल डिश है जिसे आंध्र प्रदेश में मकर संक्रांति के त्यौहार पर बनाया जाता था. 

14. मोर कुझु 

sizzlingtastebuds

ये तमिलनाडु का एक स्पेशल स्नैक है. लोग इसे टिफ़िन में ले जाना पसंद करते थे. 

15. गोभी डंठल 

ruchiskitchen

ये गोभी के डंठल से बनने वाली पंजाबी सब्ज़ी है, जो खाने में बड़ी टेस्टी होती थी. 

16. अंडे का हलवा 

cookpad

आपने दूध और मेवे से बनने वाले कई हलवे खाए होंगे. पर कभी भारत में अंडे से हलवा भी बनता था वो भी मीठा. 

17. मिलगु कुज़ाम्बु 

revisfoodography

ये भी एक स्पेशल दक्षिण भारतीय करी है. 

18. सुक्कू पाल 

sharmispassions

ये अदरक के पाउडर से बनने वाला स्पेशल दूध है, जो सर्दियों में ख़ूब पिया जाता था. 

19. मेंथा हित्तु 

paaka

इसे मेथ कूट भी कहते हैं. तमिलनाडु और महाराष्ट्र में इसे कई प्रकार की दाल और अनाज से बनाया जाता था. 

20. कटहल और आम की करी 

thefamiliarkitchen

इसे कटहल के बीज और कच्चे आम से बनाया जाता था. केरल में ये बहुत प्रसिद्ध थी. 

21. करुवदगम 

vidhyashomecooking

ये पापड़ जैसे स्नैक्स हैं जिन्हें चने, उड़द की दाल और मिर्च से बनाया जाता है. तमिलनाडु में ये ख़ूब खाई जाती थी. 

22. राऊ की खीर 

easyfoodsmith

ये एक पंजाबी खीर है जिसे गन्ने के रस से बनाया जाता था. 

23. नाना के पैटीज़ 

yummyinsidemytummy

इन्हें बहुत से लोगों ने बचपन में खाया होगा. ये खाने में बहुत ही कुरकुरी होती थी. 

24. उप्पू कोझक्कट्टई 

madhuscuisine

ये कभी दक्षिण भारतीय लोगों को फ़ेवरेट नाश्ता था. अब इडली-डोसे के चक्कर में लोग इसे भुला बैठे हैं. 

25. थलगाम 

blogspot

दक्षिण में तिरुवथिराई त्यौहार पर इस डिश को बनाया जाता था. इसमें 7 सब्ज़ियों का इस्तेमाल होता था. 

26. टेरेन टोनाक 

pinterest

गोवा में वैसे तो कई नॉन-वेज डिश मशहूर हैं, लेकिन वहां ये वेज डिश भी कभी बड़े चाव से खाई जाती थी. 

27. कुथिरिवलि कुझि पनियारम 

kannammacooks

दक्षिण भारत का फ़ेवरेट स्ट्रीट फ़ूड है पनियारम जिसे चावल से बनाते हैं. लेकिन कभी इसे बाजरे से भी बनाया जाता था.  

28. तला कुर्का मेझुकुपरट्टी 

recipebook

इसे चाइनीज़ आलू को तल कर बनाया जाता है. खाने में ये बहुत ही स्पाइसी होती है. 

29. मंढिया 

simplyvegetarian

इसे दाल और चावल के पानी से बनाया जाता है. ये पेय पदार्थ कभी उत्तर भारत में बहुत फ़ेमस था. 

30. छेना पोड़ा 

notoutofthebox

ये तमिलनाडु की फ़ेमस स्वीट डिश है, जो अब धीरे-धीरे लुप्त होने लगी है. ये बहुत ही टेस्टी होती थी. 

आपने इनमें से किसी व्यंजन को बचपन में खाया है?