क्या करें क्या न करें, ये कैसी मुश्किल हाय?
बैचलर्स हों या फिर फ़ैमिली वाले, खाना बनाते वक़्त अकसर लोग ‘क्या बनाएं’ वाली कश्मकश में फंस कर रह जाते हैं. हर वक़्त घर में खाने-पीने की सभी चीज़ें मौजूद हों, ये संभव नहीं है. अब एक बार अकेला इंसान कुछ भी खा कर काम चला सकता है, लेकिन दिक्कत तब होती है जब अचानक घर पर कोई मेहमान आ जाए.

आपके इन सारे सवालों के जवाब छिपे हैं myfridgefood.com नामक इस वेबसाइट पर. ये वेबसाइट आपको सब्ज़ियों से लेकर मसाले और मीट इत्यादि के ढेरों ऑप्शंस दिखाती है. वो खाने के आइटम्स जो आपके फ्रिज में हो सकते हैं. आपके पास जो-जो सामान है, उसे सेलेक्ट कीजिये और ये वेबसाइट उन आइटम्स के हिसाब से आपको रेसिपी के ऑप्शंस दे देगी. यही नहीं, वेबसाइट पर डिश बनाने के टाइम से लेकर, उसमें कितनी कैलोरी, फ़ैट और प्रोटीन होगा इसकी भी जानकारी दी गई है.

अब बस इस वेबसाइट का देसी वर्शन आ जाए तो फिर खाना बनाने और खिलाने में टेंशन नहीं होगा. इस सीक्रेट को दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, उन्हें कमेंट में टैग करके. Happy Cooking!
Feature Image Source : kitchenaid