हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप की समस्या आजकल तकरीबन हर दूसरे घर में पाई जाती है. गर्मियों के मौसम इस बीमारी से परेशान लोगों को अपना ख़ास ख़्याल रखना चाहिए. चलिए आज जानते हैं गर्मियों में मिलने वाले कौन से फल हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं. 

1. कीवी 

Punjab Kesari

कीवी में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, रोज़ाना 3 कीवी खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. 

2. तरबूज़ 

usda.gov

तरबूज़ में पानी और पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है. पोटैशियम रक्तचाप को नियंत्रित रखने में बॉडी की मदद करता है. 

3. आम 

nurserylive.com

आम हर किसी को पसंद होता है और गर्मियों में इसे खाए बिना कोई नहीं रह सकता. आम हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने आपकी हेल्प करेगा. 

4. स्ट्रॉबेरी 

skagitfoodcoop.com

स्ट्रॉबेरी में ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड और पोटैशियम पाया जाता है. ये उच्च रक्तचाप को कंट्रोल करने में सहायक है. 

5. केला 

intoday.in

केले में भी पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए रोज़ाना एक केला खाने से भी बीपी कंट्रोल में रहेगा. 

6. संतरा 

acchitips.com

विटामिन सी और फ़ाइबर से युक्त संतरा भी उच्च रक्तचाप को कम करने में सहायक है. 

7. अनार 

hindisarkariresult.com

एक रिसर्च के मुताबिक़, रोज़ाना एक कप अनार का जूस पीने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या दूर रहती है.

8. शकरकंद 

thehealthsite.com

शकरकंद यानी स्वीट पोटैटो में बीटा कैरोटीन, कैल्शियम और घुलनशील रेशे होते हैं, जो स्ट्रेस को कम करते हैं जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.

इन फलों खाकर आपको हाई ब्लड प्रेशर की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.