डॉक्टर्स, वैज्ञानिक, शोधकर्ता, विशेषज्ञ सभी लोग कोरोना से बचने के लिए बार बार हाथ धोते रहने और अपने आसपास सफ़ाई बनाये रखने को बोल रहे हैं.
अभी तक की रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस वैसे तो खाने के ज़रिये नहीं फैलता मगर फ़िर भी बाहर से लाये फलों और सब्ज़ियों को बहुत ही सफ़ाई से धोना चाहिए.

अगर आपको नहीं मालूम कि आप फल और सब्जियां सही तरीक़े से धो रहे हैं या नहीं तो आपकी परेशानी को कम करने के लिए Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) ने गाइडलाइन जारी की है.
ये है फलों और सब्ज़ियों को साफ़ करने का सही तरीक़ा:
Follow these simple tips to keep your fruits and vegetables clean.#EatRightIndia #HealthForAll #SwasthaBharat pic.twitter.com/8f3vyuQhP4
— FSSAI (@fssaiindia) June 29, 2020
– ख़रीदे हुए फल और सब्ज़ियों को पैकेट के साथ ही अलग जगह पर रख दें.
अपनी एक और गाइडलाइन जारी करते हुए FSSAI ने सलाह दी:
Here are some tips to keep in mind once you reach home after shopping.#SwasthaBharat #HealthForAll pic.twitter.com/qC6CIofhKg
— FSSAI (@fssaiindia) June 27, 2020
-ख़रीदे हुए सामान के थैलों को अलग रखें.