Ganga Vilas Cruise Photos: भारत में आज से पहली बार रिवर टूरिज्म के एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) भारत के नए रिवर टूरिज्म की विकास की गाथा को लिखेगा और दुनियाभर के सैलानियों के बीच भारत का एक नया मॉडल प्रस्तुत करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी, 2023 को ‘गंगा विलास’ क्रूज़ को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से असम के लिए रवाना कर दिया है. 51 दिनों की इस यात्रा के दौरान ‘गंगा विलास’ क़रीब 3,200 किलोमीटर की दूरी तय कर बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान ये क्रूज भारत व बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 छोटी बड़ी नदियों को पार करते हुए अपनी मंज़िल तक पहुंचेगा.
PMO की तरफ़ से दी गई जानकारी के मुताबिक़, 13 जनवरी को उद्घाटन होने से पहले ही इस क्रूज की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि किराया भारतीयों और विदेशियों के लिए समान है. पूरे 51 दिनों के लिए क्रूज टिकट की क़ीमत 1,53,000 अमेरिकी डॉलर (12.59 लाख रुपये) से अधिक होगी.
चलिए जानते हैं गंगा विलास क्रूज़ की क्या ख़ासियत है और पर्यटकों को इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलने वाली हैं-
1- गंगा विलास क्रूज में 3 डेक और 18 सुइट्स हैं, जिसमें 36 पर्यटकों को ले जाने की क्षमता है और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.
2- गंगा विलास (Ganga Vilas) की पहली यात्रा में स्विट्ज़रलैंड के 32 पर्यटक शामिल होंगे,जो यात्रा की पूरी अवधि के दौरान इसमें रहेंगे.
3- गंगा विलास (Ganga Vilas) के माध्यम से विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा की जा सकेगी.
4- गंगा विलास की ये यात्रा पर्यटकों को भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता के अनुभव का अवसर प्रदान करेगी.
5- गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज के लिए आप टिकट Antara Luxury River Cruises की वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
6- गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज के लिए प्रति व्यक्ति प्रति रात टिकट किराया 300 अमेरिकी डॉलर (24,692 रुपये) के क़रीब होगा.
7- भारत के 5 राज्यों व बांग्लादेश से होकर गुजरने वाले इस ‘मेड इन इंडिया’ क्रूज में पर्यटकों को पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
8- गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज में पर्यटकों के लिए एक 40 सीटर रेस्टोरेंट, स्पा रूम, स्विमिंग पूल, जिम और 3 सनडेक की सुविधा भी है.
9- गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज की यात्रा उबाऊ न हो, इसलिए क्रूज़ पर गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सुविधाएं भी होंगी.
10- गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज की लंबाई साढ़े 62 मीटर और चौड़ाई 12.8 मीटर है. इसमें पर्यटकों के रहने के लिए कुल 18 सुइट्स हैं.
11– 13 जनवरी को रवानगी के बाद गंगा विलास क्रूज का पहला पड़ाव गाजीपुर होगा. पर्यटक यहां के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे.