प्राचीनकाल से ही देसी घी को हमारे किचन में पहला स्थान दिया गया है. आज के दौर में भले ही हम घी खाने में नाक-मुंह बनाते हैं, पर पहले ऐसा नहीं था. हमारे मम्मी-पाप आज भी बिना घी के खाना खाना पसंद नहीं करते हैं. इसकी वजह है घी के हेल्थ बेनिफ़िट्स. अब तक हम सिर्फ़ घी के हेल्थ बेनिफ़िट्स जानते हैं. पर असल में ये हमारी ब्यूटी के लिये भी काफ़ी फ़ायदेमंद है.  

घी के एक्स्ट्रा फ़ायदे जानना चाहोगे:

1. कंडीशनर 

आपको ये सुनकर आश्चर्य हो सकता है. पर ये सच है कि कई ब्यूटी ब्लॉगर अपने ख़ूबसूरत बालों का क्रेडिट घी को देती हैं. देसी घी को बालों में कंडीशनर की तरह यूज़ करें, फिर जादू देखें. 

2. लिप बाम 

लिप्स ट्रीटमेंट के लिये घी बेस्ट ऑप्शन है. फटे होंठो पर घी लगाइये, खोई नमी वापस आ जायेगी. इसके लिये आपको 2 चम्मच घी में एक चम्मच कोटोनट ऑयल मिलाना है. फिर इसे गर्म करके किसी बोतल में भर लें. इसके बाद आप इसे होंठो पर लगा सकती हैं. 

jiva

3. रुखी-सूखी त्वचा 

कई बार हमारी स्किन रुखी-सूखी और बेजान सी नज़र आने लगती है. त्वचा की खोई रौनक वापस लाने के लिये रात में Dry स्किन पर घी लगा कर सोयें. सुबह स्किन सॉफ़्ट दिखाई देगी. 

maryams

4. ग्लोइंड बॉडी 

आपको शायद ये पता न हो कि घी आपकी बॉडी को हाइड्रेट करता है. इसके लिये 1/4 कप घी में 1/4 कप कॉफ़ी मिलाकर मिलाकर उसका पेस्ट बनाना है. इसके बाद उससे बॉडी की मसाज करें. देखियेगा कि स्किन में अलग ही रौनक नज़र आयेगी. 

myfoodstory

5. नाखू़न 

इस समय सैलून जाना बिल्कुल सेफ़ नहीं है. इसलिये अगर नाखून के आस-पास डेड स्किन जमा हो गई है, तो वहां घी लगा कर उसकी सफ़ाई कर सकते हैं. 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.