Cambridgeshire Haunted Pub: डरते-डरते, कांपते-कांपते भूत-प्रेतों की कहानी तो ख़ूब सूनी होगी. डर के मारे हालत ख़राब चाहे रूह कांपे लेकिन भूत की कहानी तब भी सुनते हैं. बचपन में मैंने अपनी मम्मी से सुना था कि,

मेरे नाना जी एक बार रात में मूवी देखकर अकेले साइकिल से वापस आ रहे थे वो रास्ता बिल्कुल सुनसान था तभी उन्हें लगा कि उनकी साइकिल पर पीछे कोई बैठ गया, उन्होंने सुन रखा था कि यहां पर ऐसा होता है इसलिए वो कुछ नहीं बोले और चुपचाप साइकिल चलाते रहे, एक मोड़ जहां उनकी साइकिल हल्की हो गई, यानि कि जो भी बैठा ता ऐसा लगा कि वो उतर गया.

Haunted Road
Image Source: wattpad

बचपन में ऐसी कहानियां तो ख़ूब सुनी होंगी कि यहां कुछ है, वहां ऐसा होता है, इस जगह पर मत जाना भूत-प्रेत का वास है. ये कितना सच है कितना झूठ इसमें पड़ने के बजाय इन्हें सुनो और भूल जाओ. ऐसी ही एक विचित्र कहानी ब्रिटेन के Cambridgeshire में सेंट ईव्स (Saint Eves) में स्थित Old Ferry Boat Inn पब से जुड़ी है. इस कहानी की वजह से ये पब हॉन्टेड पब बन चुका है और लोगों के बीच काफ़ी फ़ेमस भी हो चुका है.

Cambridgeshire Haunted Pub
Image Source: mirror

Cambridgeshire Haunted Pub

ये भी पढ़ें: जिन्हें डर नहीं लगता है उनके भी होश उड़ा देंगी, भारत के इन 10 Collages की भूतिया कहानी

Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक,

ये पब Cambridgeshire की खूबसूरत जगह पर है. इसकी लोकेशन तो लोगों का मन मोह ही लेती है, लेकिन जूलियट (Juliet Tewsley) की कहानी लोगों को हैरान कर देती है. यहां आने वाले गेस्ट और यहां के स्टाफ़ ने कई बार कुछ असामान्य महसूस किया है. कहते हैं, कि यहां पर एक 17 साल की लड़की जूलियट ट्विस्ले (Juliet Tewsley) का भूत है, जो क़रीब 900 साल पहले मर गई थी, लेकिन उसका भूत आज भी यहां पर है.

Cambridgeshire Haunted Pub
Image Source: zeenews

Cambridgeshire Live की रिपोर्ट के मुताबिक,

जूलियट की मौत 17 मार्च 1050 को हुई थी, इसलिए इस दिन जूलियट की डेथ एनिवर्सरी होती है और इस दिन वो पब में मौजूद किसी भी गेस्ट या कस्टमर को सोने नहीं देती है. चौंकाने वाली बात ये है कि, जूलियट मर कर भी अपना हुक़ुम चलाती है. सोने से पहले अगर किसी स्टाफ़ ने उसे Goodnight Juliet! नहीं बोला तो वो पब में तोड़-फोड़ करती है. शोर मचाती है यहां तक कि लाइट्स भी बंद नहीं करने देती. कुछ लोगों का मानना है कि, वो नदी से निकलकर यहां आती है तो कुछ लोग कहते हैं कि, वो इसी पब में रहती है.

Cambridgeshire Haunted Pub
Image Source: cambridge-news

कहते हैं कि,

Juliet को Tom Zoul नाम के एक शख़्स से प्यार हो गया था, लेकिन Tom उससे प्यार नहीं करता था. इसलिए जूलियट ने दुखी होकर अपने पास में लगे के पेड़ ख़ुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो चाहती थी, कि टॉम जब भी यहां गुज़रे तो उसे देख सके.

Cambridgeshire Haunted Pub
Image Source: cambridge-news

ये भी पढ़ें: कहानी उस भूतिया ट्रेन की जो सदियों पहले 106 यात्रियों को लेकर चली और अब तक नहीं लौटी

Countryfile Magazine के अनुसार, कुछ लोगों का मानना है कि,

वो नदी में डूबकर मर गई थी और उसकी बॉडी को जहां दफ़नाया गया वो सिर्फ़ एक प्लेन पत्थर था, जो समय दर समय पब का इंटीरियर बदलने की वजह से अब पब के अंदर आती है इसलिए लोग कहते हैं कि, उस वो नदी से निकलकर अपनी कब्र के पास आती है.

the old ferry boat inn juliet grave
Image Source: cambridge-news

साल 2019 में Old Ferry Boat Inn में काम करने वाले ड्यूटी मैनेजर Jamie Toms ने Cambridgeshire Live को बताया था कि, जूलियट के भूत को यहां आने वाले कस्टमर्स से लेकर स्टाफ़ तक सभी महसूस कर चुके हैं.