इटैलियन फ़ैशन ब्रैंड, Golden Goose ने स्नीकर्स का नया मॉडल रिलीज़ किया है. ‘Superstar Tape Sneaker’ को इस तरह बनाया गया है, मानो वो फ़टे पुराने हों और टेप से चिपकाया गए हों.
ये स्नीकर्स Nordstrom Website पर 530 डॉलर (लगभग 38000 रुपए) में बिक रहे हैं.
वेबसाइट पर स्नीकर्स के Description में लिखा गया है:
‘Crumpy, hold it-all-together tape detail as a distressed leather sneaker in retro low profile with a signature sidewall star and grungy rubber ‘
यानी ‘इस स्नीकर्स से एक Distressed , Low-Profile, पुराने ज़माने का Look मिलेगा’
इससे बड़ा व्यंग्य क्या होगा कि ग़रीबों वाले लुक के लिए 38000 हज़ार रुपए के स्नीकर्स ख़रीदे जाएं!
इंटरनेट पर कई लोगों ये लगा कि ये मशहूर फ़ैशन ब्रैंड ग़रीबों का मज़ाक उड़ा रहा है. लोगों की प्रतिक्रियाएं:
1. ये 530 डॉलर के जूते हैं?
we’ve already got a problem if any clothing description says “crumply, hold-it-all tape details a sneaker” but it’s even bigger when that sneaker costs $530!!!!!!!!1111!!!!!111!!!!!! pic.twitter.com/yngTTyVVQ2
— joon (@joonlee) September 19, 2018
2. ये “Distressed” Trend/Style मेरी समझ के परे है.
I will never, in my entire life, understand the “distressed” trend/style. I could go to Target, buy a pair of Keds/Keds knock-offs, and wreck them like this for less than a quarter of the price of those things. Why does anyone waste their money like this?
— Kaija 📖 (@mother_fickle) September 19, 2018
3. मैं इन्हें ख़रीदकर फेंकना चाहूंगी!
I want to buy these and throw them over power cables
— TalesFromTheCrypto (@TalesFromTheC11) September 20, 2018
4. ग़रीबी का अच्छा मज़ाक बना दिया है इन्होंने.
I just checked and apparently there’s a whole line. Like ok cool let’s mock poverty pic.twitter.com/WKhF15gRGG
— Eliza T. ⚰️🦇 (@lizalove91) September 19, 2018
5. पूंजीवाद अपने चरम पर है.
i think peak capitalism is selling shoes characteristic of those who can’t afford new ones for $530 https://t.co/CJuKEQSpgO
— JACB (@jacbmoore) September 19, 2018
ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई फ़ैशन ब्रैंड लोगों के गुस्से का कारण बना हो. इससे पहले ऋषि कपूर ने भी इस तस्वीर के साथ Apparel ब्रैंड Zara को खरी-खरी सुनाई थी.
Buy two get one begging bowl free. Sale at Zara’s pic.twitter.com/keoWmlbw70
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 27, 2016
Zara ने इसी साल के शुरुआत में ‘Check Mini Skirt’ निकाली थी, जो लुंगी की डिट्टो कॉपी लग रही थी. ट्विटर ने इसका भी काफ़ी मज़ाक उड़ाया था.
फ़ैशन ब्रैंड्स को कपड़ों की रेंज निकालते वक़्त ज़रा सतर्क ज़रूर होना चाहिए.