शायद ही कोई होगा जिसे घूमना-फिरना पसंद न हो और हो भी क्यों न? आखिरकार ट्रैवल करना हमें मानसिक सुकून और ख़ुशी देता है. इसलिये हर किसी को आतंरिक खु़शी के लिये इधर-उधर भ्रमण ज़रूर करना चाहिये. पर इस बीच ये याद रखिये कि अपनी ख़ुशी के लिये पर्यटन स्थल पर कचरा फैला कर दूसरों की ज़िंदगी ख़राब न करें.

harpersbazaar

जैसे अब कुछ पर्यटक अपनी गंदी आदतों की वजह से ख़ूबसूरत जगहों को गंदा बना देते हैं. हाल ही में सामने आई पर्यटन स्थलों की कुछ तस्वीरों ने काफ़ी निराश किया है. ट्रैवल करने निकले पर्यटक घूमते-फिरते कहीं भी कचरा फेंक देते हैं. इसके बाद ये भी नहीं सोचते कि उनकी वजह से वहां के स्थानीय निवासियों या फिर वहां आने वाले लोगों को कितनी तकलीफ़ हो सकती है.

intrepidtravel

कुछ फ़ेमस जगहों की निराशाजनक फ़ोटो देखने के बाद आप ख़ुद अपनी हरक़तों के बारे में सोचने पर मजबूर हो जायेंगे:

1. दुनियाभर में अपनी ख़ूबसूरती के मशहूर ‘ताजमहल’ का लोगों ने बुरा हाल कर दिया. 

businessinsider

2. हिंदुस्तानियों की फ़ेवरेट जगह मसूरी का निराशाजनक हाल.

newindianexpress

3. मालदीव के Beach का भी बुरा हाल है.

iucn

4. कसौल जाते हैं और गंदगी छोड़ जाते हैं.

dailypassengerr

5. लद्दाख़ की ख़ूबसूरती की भी ऐसी-तैसी कर दी.

scroll

6. गोवा का ये हाल सोचा था कभी!

indiatimes

7. ऐसे मनाली में कौन जाना चाहेगा?

indiahikes

8. माउंट एवरेस्ट भी देख लो.

8. माउंट एवरेस्ट की दशा.

commentimemorabili

9. कोलकाता का नज़ारा.

youthkiawaaz

10. मुंबई का भयानक सीन.

dnaindia

पर्यटन स्थल की ये तस्वीरें काफ़ी निदंनीय हैं. अपनी आदतों के बारे में सोचिये और उन्हें सुधारिये.