बचपन में कहानियों में अकसर सुना था कि लोग गुफ़ाओं को अपना घर बनाते हैं. जैसे फैंटम. यानि, वेताल. लेकिन आज के ज़माने में इंसान ने भी ऐसी एक कहानी रची है, जिसका नाम है Grotta Palazzese रेस्टोरेंट. जी हां, ये एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो लाइमस्टोन, यानि , चूने की गुफ़ा में स्थित है. ये Southern Italy के Polignano a Mare में बनाया गया है, जहां आप सिर्फ रेस्टोरेंट का ही नहीं, बल्कि Adriatic Sea और उसमें बसी चट्टानों के खूबसूरत नज़ारों का मज़ा भी ले सकते हैं. ये लोकेशन Neolithic समय से मौजूद है और पहले एक ग्रीक कॉलोनी होती थी. माना जाता है कि इस तरह का रेस्टोरेंट शायद 1700वीं सदी में भी रहा होगा, जो उस समय के लोगों के मनोरंजन का ज़रिया रहा होगा. तो देखिये इन तस्वीरों को, और आहें भरिये।
उफ़्फ़ ये खूबसूरती!
इस जगह तो लेखक की पूरी किताब लिख जाये.
कहां है आसमान, कहां है सागर? रंग तो दोनों का नीला है!
बाहर की सर्द हवाओं से छुपने के लिए ये जगह अच्छी है!
सेलिब्रेशन तो यहां होते होंगे, ज़िन्दगी के.
हम तुम और बस… कोई नहीं.
चलो इस फ्लोर पे एक रोमांटिक डांस हो जाये.
किसी एंगल से भी देखो, कोने-कोने में बसी है खूबसूरती!
मस्ती टाइम!
जहां इंसान है, वहां रौशनी है.
प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, लेकिन उसे संजोये रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. इसी तरह से प्रकृति की देन को मॉडर्न ज़माना सहेज के रखे, तो सोचिये हमारे पास कितने प्राकृतिक ख़ज़ाने होंगे.
Source:boredpanda