हाल ही में गुजरात के शहर धोलावीरा को UNESCO की विश्व धरोहर सूची (World Heritage List) में शामिल किया गया है. इससे पहले तेलंगाना के वारंगल में पालमपेट स्थित रामप्पा मंदिर को भी इसी महीने World Heritage List में शामिल किया गया है.

moneycontrol

ये भी पढ़ें: ये हैं केरल के वो 8 टूरिस्ट प्लेस, जिन्हें UNESCO ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है

हड़प्पा सभ्यता के पुरास्थलों में से एक धोलावीरा गुजरात के कच्छ के मध्य स्थित द्वीप ‘खडीर’ में स्थित है. ये दो तरफ़ से भचाऊ तालिका में मासर और मानहर नदियों के संगम से घिरा है. ये सिंधु सभ्यता का एक प्राचीन, विशाल और सबसे सुंदर नगर माना जाता है और यहां जल संग्रहण के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं. धोलावीरा को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने खोजा था. पद्मश्री पुरस्कार विजेता आरएस बिष्ट की देखरेख में इसकी खोज हुई थी. स्थानीय लोग इसे ‘कोटा दा टिंबा’ कहते हैं. इसे लगभग पांच हज़ार साल पहले विश्व के सबसे व्यस्त महानगर में गिना जाता था, तब यहां क़रीब 50 हज़ार लोग रहते थे. धोलावीरा में सिन्धु घाटी सभ्यता के अवशेष और खण्डहर मिलते हैं और ये उस सभ्यता के सबसे बड़े ज्ञात नगरों में से एक था.

इस बात की जानकारी देते हुए यूनेस्को ने ट्वीट किया,

हड़प्पाकालीन भारत के इस शहर को विश्व धरोहर सूची में अभी-अभी शामिल किया गया. बधाई हो!

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर ख़ुशी ज़ाहिर की,

मैं बहुत ख़ुश हूं, ‘मैं अपनी स्टूडेंट लाइफ़ में पहली बार धोलावीरा गया था और उस स्थल को देख कर मंत्रमुग्ध रह गया था. गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे धोलावीरा में धरोहर स्थल संरक्षण और पुन:स्थापन कार्य से जुड़े पहलुओं पर काम करने का अवसर मिला था. हमारी टीम ने वहां पर्यटन हितैषी बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए भी काम किया था.

ये भी पढ़ें: पढ़िए ‘रामप्पा मंदिर’ से जुड़े 10 फ़ैक्ट्स और जानिए आख़िर क्यों ख़ास है यूनेस्को की ये विश्व धरोहर

धोलावीरा की ख़ूबसूरती को देखना चाहते हो, तो ये रहीं कुछ चुनिंदा तस्वीरें:

1.

wikimedia

2.

twitter

3.

moneycontrol.

4.

twimg

5.

abplive

6.

architexturez

7.

pinimg

8.

news18

9.

twimg

10.

pinimg

11.

republicworld

12.

indianexpress

13.

s3waas

14.

pixabay

15.

pixabay

16.

tripoto

17.

tosshub

18.

whoi

19.

squarespace-cdn

20.

etb2bimg

आपको बता दें, गुजरात में अब तक तीन विश्व धरोहर स्थल थे, जिनमें पावागढ़ के पास चंपानेर, पाटन में रानी की वाव और एतिहासिक शहर अहमदाबाद शामिल हैं.