इंटरव्यू में सामने वाला आपकी हर एक चीज़ नोटिस करता है. फिर चाहे वो बोलने का अंदाज़ हो, आपका ड्रेसिंग सेंस हो या फिर हेयर स्टाइल. आपकी नॉलेज के साथ-साथ इंटरव्यू में ये चीज़ें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिये अगर जॉब के लिये सेलेक्ट होना है, तो इन सभी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ेगा. 

आज बात करते हैं हेयस्टाइल्स की. इंटरव्यू में सेलेक्ट होना है, तो ये हेयरस्टाइल सामने वाले पर ख़ास छाप छोड़ेंगे: 

1. Ponytail 

ये सिंपल और जल्दी वाली हेयरस्टाइल है, जिसमें आप काफ़ी स्मार्ट भी लगेंगी. करना ये है कि बालों के आधे पोर्शन को बाधें और बाकि बाल खुले छोड़ दें. सामने वाला आपको इग्नोर नहीं कर सकता. 

bebeautiful

2. Sleek 

इंटरव्यू के लिये Sleek, Straight लुक से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. ये एक अच्छी और ख़ूबसूरत हेयरस्टाइल है, जिसके लिये आपको बिल्कुल मेहनत नहीं करनी है. 

bebeautiful

3. Pin 

अगर चाहती हैं कि जॉब इंटरव्यू के दौरान बाल बार-बार आपके चेहरे पर न आयें, तो इसे एक साइड से पिन भी कर सकती हैं. बोल्ड और स्मार्ट लुक आयेगा. 

bebeautiful

4. Loose Curls 

अगर आपको पोनी बनाना पसंद नहीं और Sleek लुक भी नहीं चाहिये, तो आप इस तरह के Loose Curls भी बना कर जा सकती हैं. 

bebeautiful

5. Chignon 

एक बेहतरीन ऑपशन भी है, जिसमें आप कॉन्फ़िडेंट और स्मार्ट दिखाई देंगी. 

bebeautiful

बाकि इंटरव्यू के लिये All The Best! 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.