‘बाल’ इंसान के शरीर का वो गहना है, जिसके बिना ज़िंदगी बेजान लगने लगती है. ये दर्द सिर्फ़ वही समझ सकते हैं, जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं. हांलाकि, दुनिया में बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये समस्या अपने जींस से मिली है. अब इसका तो हम कुछ कर नहीं सकते हैं, पर हां गंजेपन से छुटकारा पाने के लिये आपको कुछ Hacks बता देते हैं.
बाल कम हों या बिल्कुल न हों, ये काम के Hacks अपना लेना:
1. शॉर्ट हेयर रखें
लंबे बालों में गंजापन ज़्यादा दिखाई देता है. इसलिये छोटे बाल रखें. शॉर्ट हेयर में लोग गंजेपन को ज़्यादा नोटिस नहीं कर पाते.

2. स्टाइल
कम बालों में कौन सी हेयस्टाइल आप पर सूट करेगी. इस बारे में आप अपने Barber से सलाह लें. कुछ बेकार होने से अच्छा है कि सलाह लेकर कुछ अच्छा सा स्टाइल बना जायेगा.

3. हेयर प्रोडक्ट्स
शैंपू और कंडीशनर बालों को घना रखने में एक अहम रोल अदा करते हैं. इसलिये बालों में कुछ भी लगाने से पहले डॉक्टर या फिर हेयर स्पेशलिस्ट से सलाह लें.

4. इसे स्वीकार करें
आप जैसे हैं, ख़ुद को वैसे ही स्वीकारें. अपनी Baldness को छुपाएं नहीं और इसे खुल कर अपनायें. वो भी कॉन्फ़िडेंस और स्मार्टनेस के साथ.

5. एक्सेसरीज़
Baldness छुपाने के लिये आप Caps भी पहन सकते हैं. इसे न सिर्फ़ Baldness छिपेगी, बल्कि बाल भी सुरक्षित रहेंगे.

इन सारी बातों के साथ ध्यान रखें ये आपकी लाइफ़ है, इसलिये किसी भी चीज़ को लेकर सजग रहें और मस्त होकर जीयें.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.