Ricinuscommunis Plant यानी अंरडी का पौधा एशिया और अफ़्रीका में पाया जाने वाला एक औषधीय पौधा है. अरंडी के बीजों का तेल यानि कैस्टर ऑयल कई तरह की बीमारियों को दूर करने में कारगर है. आजकल तो इसके बीज से साबुन और कई सौंदर्य प्रोडक्ट भी बनने लगे हैं. चलिए इसी बात पर आज आपको बताते हैं अरंडी के तेल से मिलने वाले फ़ायदों के बारे में… 

1. कब्ज को भगाए दूर 

lopscoop

कैस्टर ऑयल में मौजूद Laxative तत्व कब्ज की समस्या को दूर करने में कारगर है. लंबे समय से इस समस्या से परेशान लोगों को ये ज़रूर ट्राई करना चाहिए. 

2. रक्त के संचार को बढ़ाता है 

treatmentsofcancer

कैस्टर ऑयल शरीर में रक्त के संचार को सुचारु रूप से काम करने में मदद करता है. ये शरीर में रक्त के स्तर को बढ़ाता है. 

3. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है 

acchitips

कैस्टर ऑयल शरीर पर लगाने से उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. ये नए सेल्स के निर्माण में भी हेल्प करता है. 

4. गठिया का इलाज करता है 

bhopalsamachar

गठिया के दर्द से परेशान लोगों को अरंडी का तेल ज़रूर ट्राई करना चाहिए. इससे मालिश करने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है.

5. पथरी का इलाज करने में है कारगर 

gaonconnection

पथरी की समस्या को दूर करने के लिए भी आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पथरी के दर्द को दूर करता है. 

6. बांझपन का इलाज करता है 

rewariyasa

जानकारों का कहना है कि अरंडी के तेल में एक हद तक बांझपन का इलाज करने की भी क्षमता होती है. इसका सेवन करने से महिलाओं की प्रजनन क्षमता बढ़ती है.

7. आपकी क्षमता को बढ़ाता है 

iosolutions

कैस्टर ऑयल का सेवन करने से रेड ब्लड सेल्स और व्हाइट ब्लड सेल्स पर्याप्त मात्रा में बनते हैं. ये आपकी शारीरिक क्षमता को भी बढ़ाने का काम करता है.  

8. सूजन को दूर करता है 

lovetheteam

सूजन वाली जगह पर अरंडी का तेल लगाने से राहत मिलती है. इसमें मौजूद Ricinoleic Acid सूजन को दूर करने में हेल्प करता है. 

9. घाव जल्दी भरते हैं 

dailyhunt

इसके तेल को घाव पर लगाने से घाव जल्दी भरते हैं. इससे संक्रमण होने के चांस भी कम हो जाते हैं.  

10. स्ट्रेच मार्क्स को दूर करता है

ghargrihasti

अरंडी के तेल को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से वो बहुत जल्द ही गायब हो जाते हैं. इसके लिए स्ट्रेच मार्क्स पर रोज़ाना 15-20 मिनट इससे मालिश करें. 

11. बाल हेल्दी होते हैं 

dailyhunt

इसका तेल बालों के लिए भी फ़ायदेमंद है. इसके तेल से सिर की मालिश करने से बाल लंबे और घने होते हैं.

12. वज़न कम करने में हेल्प करता है 

segment

ये भूख को कम करने में हेल्प करता है. साथ ही शरीर में पानी की कमी को पूरा कर वज़न कम करने में मदद करता है.

13. दाद की समस्या करे दूर 

lifealth

इस तेल में एंटी-फ़ंगल गुण होते हैं, जो तेज़ी से दाद और खुजली की समस्या को दूर करते हैं.

14. पेट संबंधी बीमारियां करता है दूर

newstracklive

कैस्टर ऑयल से पेट की मालिश करने से पेट से जुड़ी कई बीमारियां दूर होती हैं. ये पाचन तंत्र को दुरुस्त कर आतों को ठीक से काम करने में मदद करता है. 

15. फटी एड़ियों की समस्या दूर करता है 

webdunia

सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या से लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे लोगों को एड़ियों पर कैस्टर ऑयल लगाना चाहिए. एड़ियां भर जाएंगी.

तो कब से अरंडी का तेल इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं आप?

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.