केला ऐसा फल है, जो पूरे साल आपको खाने के लिए मिल जाता है. एक केला खाने के बाद आपको तुरंत एनर्जी मिलती है. इसके अलावा भी केला खाने के कई फ़ायदे हैं. चलिए जानते हैं केले से मिलने वाले हेल्थ बेनिफ़िट्स के बारे में…

harvard.edu

1.पाचन शक्ति बढ़ाता है 

lifeberrys.com

केले में मौजूद फ़ाइबर शरीर की पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है.

2. दिल को रखेगा हेल्दी 

Inext Live

जिन फ़ूड्स में फ़ाइबर की मात्रा अधिक होती है, वो दिल की सेहत के लिए भी हेल्दी होते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक रोज़ाना केला खाने से दिल से संबधित बीमारियों का ख़तरा कम हो जाता है.

3. आंखें रहती हैं तंदरुस्त 

Poem Hunter

केले में विटामिन A होता है. इसे खाने से आंखें हेल्दी रहती हैं. 

4. ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है 

jagran.com

केले में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है. 

5. अनिमिया को रखता है दूर 

Dainik Bhaskar

केला आयरन का अच्छा स्रोत है. ये अनिमिया की बीमारी को आपसे दूर रखता है.

6. अस्थमा होने के चांस हो जाते हैं कम

gaonconnection.com

एक रिसर्च के मुताबिक, रोज़ाना एक केला खाने से अस्थमा होने के चांस 38 फ़ीसदी कम हो जाते हैं.

7. ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है 

samacharnama.com

केला खाने से ब्लड में शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. इससे डायबटीज़ के मरीज़ों को काफ़ी फ़ायदा पहुंचता है.

8. डायरिया को रखे दूर 

UEG

डायरिया के दौरान शरीर में पोटेशियम और पानी की कमी हो जाती है. केले में ये दोनों मौजूद हैं. इन्हें रोज़ाना खाने से डायरिया की बीमारी नहीं होती. 

अब से रोज़ केला खाना शुरू कर दो.