संतरा एक ऐसा फल है जिसका खट्टा-मीठा स्वाद हर किसी को पसंद आता है. इसे खाने से हमारे शरीर को ढेरों फ़ायदे मिलते हैं. संतरा ही नहीं इसके छिलके भी हमें बहुत से स्वास्थ्य लाभ दे सकते हैं. चलिए आज जानते हैं संतरा खाने से मिलने वाले हेल्थ बेनिफ़िट्स के बारे में…

1. शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली ठीक रहती है 

medicaportal

इसमें मौजूद विटामिन C शरीर को कई प्रकार के संक्रमणों से बचाता है.

2. त्वचा की नमी बनाए रखता है 

indianletter

संतरे में कई प्रकार के प्राकृतिक तेल होते हैं. ये आपकी त्वचा को नम रखने में हेल्प करते हैं. 

4. कोलेस्ट्रॉल कम करता है 

punjabkesari

संतरे में Hesperidin नाम का पोषक तत्व होता है. ये आपके शरीर से बुरे कोलेस्ट्रॉल को दूर करने में मदद करता है. 

5. डायबटीज़ को दूर रखता है 

indiatvnews

संतरे में शुगर बहुत ही कम होती है. रोज़ाना इसका सेवन करने से मधुमेह की बीमारी दूर रहती है.  

6. पथरी का करता है इलाज 

patrika

एक रिसर्च के अनुसार रोज़ाना संतरे खाने से पथरी की समस्या दूर हो जाती है.  

7. वज़न कम करने में हेल्प करता है 

aliyuncs

इसमें मौजूद फ़ाइबर आपको जल्दी भूख नहीं लगने देता. इसके अलावा संतरा खाने से मिलने वाले विटामिन C से फ़ैट को बर्न करने में मदद मिलती है. 

8. गठिया के दर्द से देता है राहत 

bebak

संतरा खाने से गठिया के कारण होने वाली सूजन और दर्द से राहत मिलती है. 

9. पाचन शक्ति बढ़ती है 

lifeberrys

संतरे में मौजूद फ़ाइबर आपकी पाचन शक्ति बढ़ाने में कारगर है. 

10. झुर्रियों को रखता है दूर 

patrika

संतरे में कई एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं. इसे खाने से झुर्रियां भी दूर होती हैं.

11. दिल को रखता है हेल्दी 

jagran

इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स और पोटैशियम दिल को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.  

12. कैंसर की बीमारी को रखता है दूर 

samacharnama

इसे खाने से शरीर को D-linonene नाम का पोषक तत्व मिलता है. ये स्तन, फेफड़े और त्वचा के कैंसर से बचाव करता है.  

13. मस्तिष्क तेज़ होता है

bbc

संतरे में मौजूद फ़ोलिक एसिड मस्तिष्क को हेल्दी रखता है. साथ ही उसकी क्षमता भी बढ़ाता है.  

14. आंखें रहती हैं स्वस्थ 

punjabkesari

इसमें बीटा कैरोटीन और विटामिन A होता है. इसे खाने से आंखें स्वस्थ रहती हैं. 

15. बालों का रखता है ख़्याल 

thriveglobal

संतरे के रस में शहद और पानी मिलाकर उसे कंडिशनर की तरह इस्तेमाल किया सकता है. इससे बाल हेल्दी और मुलायम रहते हैं.  

16. दांत और हड्डियों को बनाता है मज़बूत 

rd

इससे मिलने वाला कैल्शियम दांत और हड्डियों को मज़बूत बनाता है.

17. माइग्रेन की समस्या को रखता है दूर 

newsstate

रोज़ाना संतरे का जूस पीने से माइग्रेन की समस्या दूर होती है. 

18. चिंता को करे दूर 

hindikiduniya

इसे खाने से रक्त का संचार ठीक रहता है, जो चिंता के समय आपको शरीर को शांत रखने में मदद करता है.  

अब से रोज़ एक संतरा ज़रूर खाना.

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.