हाल ही में एक बड़ी रिसर्च की समीक्षा प्रकाशित हुई जो ना सिर्फ ताजा रिसर्च के नतीजों और सबूतों के आधार पर सेहत के लिए बेहतर चीजों को परखती है बल्कि उन्हें स्टार रेटिंग भी देती है. अमेरिका का Institute for Health Metrics and Evaluation यानी IHME सेहत से जुड़े आंकड़ों का अब ग्लोबल रेफ़रेंस बन गया है.

DW Image

180 क्षेत्रों में अब तक हुए रिसर्चों का विश्लेषण कर इसने यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि कोई खास जोखिम का कारण किस तरह की बीमारी से जुड़ा है. उदाहरण के लिए धूम्रपान का सेहत पर क्या असर हो सकता है और फेफड़े के कैंसर से यह किस तरह जुड़ा है.

Health Risks Get Star Ratings
Image Source: cloudfront

Health Risk Of Red Meat

ये भी पढ़ें: EXPERT Tips: अच्छी तरह जानिए क्या है Chlorinated Water के फ़ायदे और नुकसान

स्टार रेटिंग

धूम्रपान और फेफड़े के कैंसर के बीच संपर्क को सबसे अधिक पांच सितारा रेटिंग दी गई है. इसी तरह हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों के बीच संबंध को भी यही रेटिंग मिली है. इसका मतलब है कि सबूत पक्के हैं और भविष्य में इनके बदलने के आसार नहीं के बराबर हैं.

हालांकि खतरे वाली लगभग दो-तिहाई चीज़ों या बीमारियों से उनके संबंध को केवल एक या दो स्टार ही दिये गये हैं. इसका मतलब है कि, ऐसा माने जाने के पीछे जो सबूत है वो जितना समझा गया था उससे कमज़ोर हैं. जैसे कि बिना प्रॉसेस किया हुआ रेड मीट (बकरा, भेड़, सूअर या गाय का मांस) खाने वालों में स्ट्रोक के ख़तरे को केवल एक स्टार दिया गया है. इसका मतलब है कि, इन दोनों के बीच संबंध का कोई सबूत मौजूद नहीं है. रेड मीट और कोलन कैंसर, स्थानीय ख़ून की कमी से होने वाली दिल की बीमारियों और मधुमेह यानी डायबिटीज़ के संबध को दो स्टार दिये गये हैं.

Health Risks Get Star Ratings
Image Source: tasteofhome

हर ताजा रिपोर्ट को मानते हैं लोग

IHME के निदेशक और नेचर मेडिसिन जर्नल में “बर्डेन ऑफ़ प्रूफ़” नाम से छपी कई रिसर्च रिपोर्टों के लेखक क्रिस्टोफ़र मर्रे का कहना है कि वो, “इस बात से बहुत हैरान हुए कि कई खाने पीने की चीज़ें और उनसे होने वाले ख़तरों के बीच रिश्ता तुलनात्मक रूप से काफ़ी कमज़ोर है.” मर्रे ने एक प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान बताया कि, ये विश्लेषण इस चिंता की वजह से किया गया क्योंकि, “हर कोई ताज़ा छपी रिसर्च रिपोर्ट को मानता है,” जबकि अकसर नतीजे, “एक रिसर्च से दूसरे रिसर्च के बीच बदलते रहते हैं.”

Health Risks Get Star Ratings
Image Source: squarespace

ये भी पढ़ें: अगर कोई पूछे ‘चुकंदर खाने से क्या होता है’, तो उसे इसके ये 11 फ़ायदे गिना देना

मर्रे का कहना है कि रिसर्चरों ने उस विषय पर हुए सभी मौजूदा रिसर्चों को देखा और खंगाला है और आंकड़ों के जरिये उनकी निरंतरता को परखा है उसके बाद पूछा है, “इस सबूत की सबसे संकुचित व्याख्या क्या है?”

रिसर्चरों ने इस बात की छानबीन की है कि ज़्यादा सब्ज़ियां खाने से सेहत पर क्या असर पड़ता है. इसके लिए 50 रिसर्चों को खंगाला गया. ये रिसर्च 34 देशों के 46 लाख लोगों पर किये गये थे. खाने में सब्ज़ियों की मात्रा हर दिन 0 से चार तक बढ़ाने पर शरीर के किसी ख़ास हिस्सों में रक्त की कमी के कारण होने वाले स्ट्रोक का जोखिम 23 फ़ीसदी घट गया. इस विश्लेषण के बाद इसे तीन स्टार दिये गये. इसी तरह सब्जी खाने और टाइप2 डायबिटिज़ के बीच जो रिश्ता मिला उसे सिर्फ़ एक ही स्टार दिया गया. रिसर्च रिपोर्ट के सह लेखक जेफ़्री स्टैनवे का कहना है,

बहुत संकुचित व्याख्या के आधार पर भी देखें तो सब्जियों का इस्तेमाल लंबे समय की बीमारियों में कमी से प्रमुखता के साथ जुड़ा है.

Health Risks Get Star Ratings
Image Source: freepik

स्टार रेटिंग के ख़तरे

इस रिसर्च में शामिल नहीं रहे विशेषज्ञों का कहना है कि यह दिलचस्प है लेकिन इसे ज़रूरत से ज्यादा सरल करके नहीं देखना चाहिए. ब्रिटेन की ओपन यूनिवर्सिटी में सांख्यिकी विज्ञानी केविन मैककॉनवे ने चिंता जताई है कि जब जटिल रिसर्चों को साथ मिला कर स्टार रेटिंग दी जाती है तो उसका “एक बड़ा हिस्सा जाहिर तौर पर नष्ट हो जाता है.” ब्रिटेन की ही एस्टन यूनिवर्सिटी के डायटीशियन डुआने मेलर का कहना है कि रेड मीट पर हुई रिसर्च हैरान नहीं करती क्योंकि इसमें बिना प्रॉसेसिंग वाले मीट के उत्पाद पर ध्यान दिया गया है. उनका कहना है, “भोजन में शामिल प्रोसेस्ड रेड मीट जैसे कि बेकन और सॉसेज बीमारी के ज़्यादा जोखिम से जुड़े हुए हैं जिसके बारे में इन पेपरों में रिपोर्ट नहीं दी गई है.”

Health Risks Get Star Ratings
Image Source: hungryforever

IHME का कहना है कि उसकी योजना अपनी खोजों को नई रिसर्च आने पर अपडेट करने की है. उन्हें उम्मीद है कि नया तरीका लोगों और नीतियां बनाने वालों को रास्ता दिखायेगा. जल्दी ही कई और चीजों के सेहत से संबंधों पर अपनी खोज संस्थान जारी करेगा इनमें अल्कोहल, वायु प्रदूषण और दूसरी चीजों के बारे में जानकारी होगी.