सुरक्षित सेक्स के लिये डाक्टर्स लोगों को कंडोम इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. इसलिये अब अधिकतर लोग सुरक्षित यौन संबंध के लिये इसका यूज़ करने लगे हैं. इसी के मद्देनज़र बाज़ार में कंडोम की मांग बढ़ती जा रही है. पब्लिक की इसी बढ़ती मांग को देखते हुए मार्केट में अलग-अलग तरह के फ़्लेवर भी आने लगे हैं. जैसे चॉकलेट, वनीला इत्यादि. ये ऐसे फ़्लेवर हैं, जिनके बारे में लगभग हर किसी को पता है, पर दुनियाभर में ऐसे कंडोम भी आते हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता है.
जानकर थोड़ी हैरानी होगी, पर आज आप इन विचित्र फ़्लेवर के कंडोम के बारे में जान ही लीजिये:
1. चिकन टिक्का मसाला
लगता है बनाने वाले को चिकन टिक्का मसाला से कुछ ज़्यादा मोहब्बत रही होगी, इसलिये उसने इसका कंडोम बना डाला.
2. कैनबिस
कैनबिस एक तरह का ड्रग होता है, जिसे भांग और गांजा के नाम से भी जाना जाता है. जो लोग इसे इस्तेमाल कर चुके हैं, वही इसका असली नशा जानते होंगे.
3. गार्लिक कंडोम
बनाने वाले को पता नहीं क्या सूझा कि गार्लिक फ़्लेवर कंडोम बना डाला. सुनने में इतना गंदा लग रहा है, तो पता नहीं यूज़ करने में कितना अजीब लगता होगा.
4. काला खट्टा
क़सम से बचपन में काला खट्टा बहुत खाया, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि एक मार्केट में ऐसा कंडोम भी आयेगा.
5. बैकन
जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि बैकन, सुअर का मांस होता है. ये जानने के बाद तो कितने लोग इसे न… न… कह चुके होंगे.
6. साबूदाना
अगर बिरयानी फ़्लेवर जानने के बाद आपको धक्का लगा है, तो थोड़ा धक्का खाने के लिये और तैयार रहो. हां… सही सुना आपने कंडोम में साबूदाना फ़्लेवर भी आता है.
7. स्कॉच
ड्रिंक करने वालों के लिये ये थोड़ी राहत की ख़बर है कि दुनिया में स्कॉच फ़्लेवर कंडोम भी आता है. चलो थोड़ी टेंशन ख़त्म हुई.
8. पान
ठहरो फ़्लेवर अभी यहीं ख़त्म नहीं हुए हैं, बाज़ार में पान फ़्लेवर कंडोम भी आता है.
दुनिया विचित्र चीज़ों से भरी हुई है बाबा. चलो कोई बात नहीं, अब आप बताइये क्या आपको पहले से इन कंडोम का कोई आईडिया था.