अगर कम पैसों में लग्ज़री होटल का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तो मुंबई का ये पॉड होटल आपके के लिये है. अंधेरी के एसईईपीजेड (सीप्ज) में बना ये पहला ऐसा होटल है, जो यात्रियों को नये ज़माने की सारी सुविधाएं प्रदान करता है. पॉड को दो भागों में विभाजित किया गया है. इसमें से एक जनरल, तो दूसरा सिर्फ़ महिलाओं के लिये है.

अब ये चंद तस्वीरें देखिये मन ख़ुश हो जायेगा:

1. इसकी डिज़ाइन यंग लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.

2. मेहमानों को अंदर सामान ले जाने की अनुमति नहीं है.

3. सामान रखने के लिये अलग से एक लॉकर बना हुआ, जो इलेक्ट्रॉनिक Key से खुलता है.

4. होटल में कुल 140 पॉड्स हैं.

पॉड में दो से ज़्यादा लोग नहीं ठहर सकते. इसके अलावा इसमें टेलीविज़न, फ़्री वाईफ़ाई, चार्जिंग पॉइंट, एसी, रीडिंग लाइट्स पर्सनल सेफ़्टी लॉकर और Dresser की सुविधा भी है. वहीं नहाने के लिये एक कॉमन वॉशरूम है, साथ ही कैफ़े भी. पॉड होटल में ठहरने की कीमत 1800 से 3200 रुपये है.

सच में ये मज़ाक नहीं है!

Source : SW