क्या आपने भी ये बात सुनी है कि ‘शौक़ बड़ी चीज़ है?’ पान मसाला के Ad में ज़रूर सुना होगा, मगर आज हम जिस शौक़ की बात करेंगे वो कोई प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक पक्षी है. कबूतर.

हमारे यहां भी कबूतरों के शौक़ीन नवाब और राजा हुए हैं. इसके अलावा कबूतरबाज़ी का शौक़ कई पुराने शहरों में आज भी मौजूद है.

मगर Turkey के Sanliurfa में ये शौक़ लोगों में इस कदर हावी है कि कबूतर ख़रीदने के लिए लोग घर के ज़रूरी सामान जैसे फ्रिज, टीवी, AC वगैरह, यहां तक कि बीवी के गहने तक बेच देते हैं. यहां ख़ूबसूरत कबूतरों की क़ीमत इतनी ज़्यादा है कि लोगों के घरों में लाखों रुपये के कबूतर होते हैं.

आइये आपको बताते हैं पूरी कहानी:

1. इस काले रंग के ख़ूबसूरत कबूतर की क़ीमत 35,00 Turkish Lira या लगभग 65 हज़ार रुपये है.

2. इस कबूतर का नाम Siyah Kinifirli है और इसकी क़ीमत 1000 Turkish Lira, मतलब लगभग 19,000 रुपये है.

3. असल में यहां लोगों में कबूतर वैसे ही मनोरंजन के लिए Popular हैं, जैसे हमारे यहां पतंग.

4. Turkey के Sanliurfa में शाम होते ही बाज़ार में सन्नाटा होने लगता है. लेकिन कई गलियां ऐसी हैं, जहां पर चहल-पहल बढ़ जाती है.

5. इन गलियों में ढेर सारे मर्द गत्ते के Box में कबूतरों को भरकर लाते हैं.

6. 100 साल से भी ज़्यादा समय से यहां कबूतरों की नीलामी होती है.

7. नीलामी में कबूतरों के शौक़ीन, उनकी Breeding करने वाले और उनके दलाल होते हैं.

8. Sanliurfa अशांत सीरिया से महज़ 50 किलोमीटर दूर है. यहां पर अकसर कुर्द चरमपंथियों और सैनिकों के बीच झड़प होती रहती है, इसके बाद भी इस इलाके में कबूतरों का कारोबार चलता रहता है.

9. यहां महंगे कबूतर रखना लोग अपनी शान समझते हैं.

10. Tea House में लगा यह पोस्टर ‘National Most Beautiful Pigeon Contest’ का है. यहां साल भर ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहती हैं.

11. नीलामी वाली जगह पर कबूतरों के लिए दवाइयां भी बेची जाती हैं.

12. यहां कबूतरों को अच्छे खाने के साथ विटामिन की गोलियां भी दी जाती हैं.

13. ये हैं 23 साल के Ismail Ozbe. इनके पास लगभग 200 कबूतर हैं, जिनकी कुल क़ीमत 50,000 Lira यानी लगभग 10 लाख रुपये है.

14. यही नहीं, इन कबूतरों की सुरक्षा के लिए इन्होंने स्पेशल Alarm वाले पिंजरे और CCTV कैमरे भी लगवाए हैं.

15. Turkey के बाज़ार में इस कबूतर की क़ीमत 2500 Lira, यानी 46,000 रुपये के लगभग है. इसे Ismail Ozbe ने Breed किया है.

16. कबूतरों की ख़ूबसूरती और क़ीमत बढ़ाने के लिए उन्हें सोने-चांदी के गहने पहनाए जाते हैं.

17. यहां बहुत संख्या में कबूतरों के दलाल हैं, जो नीलामी में कबूतर बेचने और ख़रीदने में लोगों की मदद करते हैं. इसके लिए इन्हें 5 से 20 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है.

18. कुछ मध्यमवर्गी लोग सस्ते कबूतरों को पालते हैं और ख़ुशी के मौक़े पर इन्हें उड़ने के लिए आज़ाद कर देते हैं.

19. ये कहते हैं कि कबूतर इनके अच्छे दोस्त हैं और इनकी वजह से उन्हें शांति मिलती है.

20. Sanliurfa में किसी भी शाम आसमान में ढेर सारे कबूतरों का झुंड उड़ता हुआ देखा जा सकता है. रंग-बिरंगे ये कबूतर ख़ूबसूरत लगते हैं.

सीरिया के पास होने के कारण Sanliurfa को Turkey के अशांत क्षेत्रों में गिना जाता है. यहां आये दिन होने वाले हमलों और आपसी लड़ाइयों के कारण लोगों का जीवन तनाव और परेशानियों से भरा हुआ है. ऐसे में ये ख़ूबसूरत कबूतर इन्हें थोड़ी मानसिक शांति पहुंचाते हैं. इन कबूतरों को आज़ाद करके शायद ये लोग अपनी आज़ादी को महसूस करने की कोशिश करते हैं.