Artificial Intelligence यानी AI तकनीक को कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है. इसमें कंप्यूटर को इस क़ाबिल बनाया जाता है कि जिससे की वो ख़ुद सोच सके,समझ सके व निर्णय ले सके. इस तकनीक के ज़रिए कई बड़े काम साइंस जगत में किये जा रहे हैं. वहीं, इस ख़ास तकनीक का इस्तेमाल सैन फ़्रांसिस्को के एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर Nathan Shipley ऐतिहासिक लोगों की तस्वीरें, पुरानी पेंटिंग्स व कार्टून कैरेक्टर को आधुनिक रूप देने के लिए कर रहे हैं यानी उन्हें आज के मॉडर्न इंसान की तरह दिखाने का काम कर रहे हैं. आइये, देखते हैं कि उन्होंने पुरानी तस्वीरों में Artificial Intelligence तकनीक का इस्तेमाल कर किस प्रकार का आधुनिक रंग भरा है.
आइये, नीचे देखते हैं कैसे Artificial Intelligence तकनीक का इस्तेमाल कर ऐतिहासिक लोगों की तस्वीरों में जान डाली गई है.
1. जॉर्ज वाशिंगटन (यूएस के पहले राष्ट्रपति)
2. फ़्रीदा कालो (प्रसिद्ध मैक्सिकन पेंटर)
3. बेंज़ामिन फ़ैंकलिन (यूएस के फ़ाउंडिंग फ़ादर्स में से एक)
4. मोना लीज़ा (लियोनार्डो दा विंची की एक पेंटिंग)
5. रैम्ब्राण्ट (एक डच चित्रकार)
6. क्वीन एलिज़ाबेथ प्रथम (मिडिल एज)
ये भी देखें : कोरिया का ये आर्टिस्ट बनाता है प्रकृति की ऐसी असल पेंटिंग कि आप भी खा जाएंगे धोखा, देखें तस्वीरें
7. इंग्लैंड के एडवर्ड षष्ठम (इंग्लैंड और आयरलैंड के एक राजा)
8. क्वीन एलिज़ाबेथ प्रथम (वृद्ध)
9. इंग्लैंड के हेनरी सप्तम (इंग्लैंड और आयरलैंड के एक राजा)
10. मैरी ट्यूडर (इंग्लैंड और आयरलैंड की एक रानी)
ये भी देखें : ये 10 पेटिंग देख बस यही कहोगे कि कोई आख़िर इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है?
11. जॉर्ज वाशिंगटन की एक और तस्वीर
12. क्वीन एलिज़ाबेथ प्रथम (यंग वक़्त में)
13. ऐनी बोलिन (इंग्लैंड की एक क्वीन)
14. हेनरी अष्टम (इंग्लैंड के एक राजा)
15. विल्यम शेक्सपियर
भारत की भी कई महान ऐतिहासिक हस्तियों की तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के ज़रिए जीवंत किया गया है.
शहीद भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद
Swami Vivekananda probably would have laughed at such algorithmic efforts to reanimate photos, but as a great believer in the powers of science to improve material aspects of human lives, he would have probably wanted to understand the details of how it all works. pic.twitter.com/3zFu9suGar
— Keerthik Sasidharan (@KS1729) February 28, 2021
श्री ऑरोबिंदो और मुंशी प्रेमचंद
Munshi Premchand, half bemused, at the newfangled inventions that have come up 80 years after his death. If he were alive, he would probably have used some of it–perhaps, even a novel about of a farmer who wants to buy a computer for his daughter–in his vast oeuvre of writings. pic.twitter.com/dNtm4Dh7CB
— Keerthik Sasidharan (@KS1729) February 28, 2021
Artificial Intelligence तकनीक का इस्तेमाल कर बनाई गईं ये तस्वीरें आपको कैसे लगीं हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.