History of 10 Rupee Note: भारतीय करेंसी इतिहास में 10 रुपये का नोट सबसे अहम माना जाता है. सामान्य मूल्यवर्ग में होने की वजह से भी ये नोट बेहद अहम बन जाता है. भारत में RBI द्वारा पहली बार साल 1996 में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर वाले करेंसी नोट छापे गए थे. 10 रुपये का नोट ही वो पहली भारतीय करेंसी थी जिस पर गांधी जी की तस्वीर छपी. वर्तमान में देश में प्रचलित महात्मा गांधी न्यू सीरीज़ (Mahatma Gandhi New Series) के नये 2018 में जारी किये गये थे.

ये भी पढ़िए: 1 रुपये का सिक्का बनाने में 1.2 रुपये खर्च होते हैं, जानिए घाटे के बावजूद इसे क्यों बनाया जाता है

hotcore

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा सन 1923 में भारत में मुद्रा नियंत्रक के कार्यों को संभालने के बाद से निरंतर इनका उत्पादन होता रहा है. समय के साथ करेंसी नोट कई बार बदले भी हैं. लेकिन 10 रुपये का नोट भारतीय करेंसी इतिहास का एकमात्र ऐसा नोट है जो सबसे अधिक बार बदला गया है. मतलब ये कि इसे सबसे अधिक बार नये-नये बदलावों के साथ जारी किया गया है.

1- George VI Series

भारत में RBI द्वारा 10 रुपये के नोट पहली बार ब्रिटिश शासन के दौरान 1937 से 1943 के बीच जारी किए गये थे. इन नोटों पर किंग George VI की तस्वीर छपी हुई थी. पिछले भाग पर उर्दू, हिंदी, बंगाली, बर्मी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और गुजराती में इसके मूल्य के साथ दो हाथियों को चित्रित किया गया था.

Wikipedia

2- Lion Capital Series

भारत में 10 रुपये के Lion Capital Series नोट साल 1970 में जारी किये गये थे. इन नोटों पर अशोक स्तंभ और नोट का मूल्य हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु और उर्दू में लिखा हुआ था. मुख्य और पिछले भाग पर दो मोर और अंग्रेज़ी में नोट का मूल्य चित्रित किया गया था.

Mintageworld

ये भी पढ़ें- ‘मैं धारक को…रुपये अदा करने का वचन देता हूं’ जानिए भारतीय करेंसी नोट पर ये क्यों लिखा होता है?

3- अशोक स्तंभ अन्य नोट

इसके अलावा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा समय-समय पर ‘अशोक स्तंभ’ वाले 10 रुपये के कुछ अन्य नोट भी नये नए तरीके से जारी किये गये थे.

Mintageworld
Mintageworld

4- Mahatma Gandhi Series

भारत में Mahatma Gandhi Series वाले 10 रुपये के करेंसी नोट RBI द्वारा पहली बार साल 1996 में जारी किये गये थे. इसका साइज़ 137mm X 63 mm है. नारंगी-बैंगनी रंग के इस नोट के मुख्य भाग पर RBI Governor के हस्ताक्षर के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर छपी थी. इसमें पहली बार नेत्रहीनों को मुद्रा की पहचान करने में सहायता करने के लिए ब्रेल सुविधा भी इस्तेमाल की गई थी. जबकि इसके पिछले भाग में 1 गैंडा, 1 हाथी और 1 बाघ का चित्र अंकित था.

Mintageworld

ये भी पढ़ें- RBI हमसे पुराने कटे-फटे नोट लेकर उनका क्या करता है, जानिये पूरी जानकारी

भारत में साल 2011 में पहली बार करेंसी नोटों पर ₹ का साइन इस्तेमाल होने लगा. इस दौरान 10 रुपये के नोट को भी ₹ के चिन्ह के साथ नये सिरे से जारी किया गया था.

5- Mahatma Gandhi New Series

महात्मा गांधी न्यू सीरीज़ के नोटों की घोषणा नवंबर 2016 में की गई थी. इस दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा ₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200, ₹500 और ₹2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी किये गये थे. अगर 10 रुपये के नये नोट की बात करें तो ये 2018 में जारी किया गया था. इस पर RBI Governor के हस्ताक्षर हैं. नोट के पिछले भाग पर ‘कोणार्क के सूर्य मंदिर का चित्र छपा है. नोट का बेस कलर चॉकलेट ब्राउन है. इसका साइज़ 63mm x 123mm है.

rbi.org

ये भी पढ़िए: Indian Currency: जानिये 1 रुपये से लेकर 2000 रुपये के नोट पर किसकी व कहां की तस्वीर छपी होती है