Holi 2021 Skin Care Tips: अब ये बात बताने वाली नहीं है कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार होता है. बिना रंग होली कैसी? हम चाहें स्किन की लाख दुहाई दे लें, लेकिन जिसे रंग लगाना है, वो लगा कर ही रहेगा. वैसे एक बात तो है, आज कल के रंग इतने ज़िद्दी हो गये हैं न कि आसानी से छूटते ही नहीं हैं. बस यही सब सोच कर हम होली खेलने से कतराते हैं.
चलिये जानते हैं कि होली के ज़िद्दी रंग छुटाने के कुछ ख़ास तरीक़े के आसान से तरीक़े:
ये भी पढ़ें: Holi Fashion: बॉलीवुड Celebs के ये 15 लुक रंगों के त्यौहार में फ़ैशन का तड़का लगा देंगे
1. बेसन और दूध
स्किन से रंग हटाने का ये पुराना और आसान तरीक़ा माना जाता है. इसके लिये आपको ज़रूरत के अनुसार एक कटोरी में बेसन लेना है और उसमें कच्चा दूध मिलाना है. दोनों चीज़ों को मिला कर पेस्ट बना लीजिये और लगभग 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दीजियेगा. सूखने पर नर्म हाथों से मसाज करके चेहरा धो लें. रंग एकदम उतर जायेगा.
2. खीरे का रस
स्किन कलर छुटाने के लिये खीरे का रस लगाना भी काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. खीरे के रस में एक स्पून सिरका और गुलाब जल मिला लें. इसके बाद इस रस को चेहरे पर लगायें. कलर हटाने में तकलीफ़ नहीं होगी.
3. मूली का रस
होली के रंगों में रंगने से पहले घर पर मूली लेकर रख लें. इसके बाद दूध और बेसन में मूली का रस मिला दें. कुछ देर तक चेहरे पर लगाये रखने के बाद चेहरा साफ़ कर लें. रंग आसानी से छूट जायेगा.
4. अरंडी का तेल
अगर किसी ने ज़्यादा गहरा रंग लगा दिया है, तो टेंशन मत लो. आप अरंडी का तेल लें और उसमें दो चम्मच जिंक ऑक्साइड मिला दें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगायें और देखें कैसे आसानी से रंग हट जायेगा.
5. आटा
आटा हर घर में आसानी से मिल जाता है. इसमें आपको थोड़ा सा बादाम का तेल मिला देना है. इस मिश्रण को चेहरे पर लगायें, रंग कहीं भी नज़र नहीं आयेगा.
6. दूध और पपीता
रंग छुटाने का ये भी आसान तरीक़ा है. दूध में थोड़ा सा कच्चा पपीता, मुल्तानी मिट्टी और बादाम तेल मिलायें. इसके बाद इस पेस्ट को आधे घंटे तक के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. रंग एकदम साफ़ हो जायेगा.
7. संतरे के छिलके
सूखे हुए संतरों के छिलके को पीस लें. फिर इसमें मसूर दाल और बादाम मिक्स दूध मिलायें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें. फ़ेस तो क्लीन होगा ही होगा. साथ में रंग भी छूटेगा.
8. बेसन और हल्दी
अगर आपको कुछ न मिले, तो आप बेसन और हेल्दी का पेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें थोड़ा कच्चा तेल मिला लें, तो बेहतर होगा.
टिप्स:
होली मुबारक़!