Home Designs: नया घर बनवाते समय जिस चीज़ को ढूंढने में सबसे ज़्यादा हालत पतली होती है, वो हैं घर के अंदर की और बाहर की डिज़ाइन्स, जो ज़्यादा अमीर होते हैं, वो इसके लिए आर्किटेक्चर हायर कर लेते हैं. लेकिन इस मामले में असली बैंड बजती है मिडिल क्लास लोगों की, जो अपने घर को लो बजट में फ़ाइव-स्टार जैसा फ़ील देना चाहते हैं. इसलिए वो अपना सारा दिमाग़ घर के लिए बेस्ट से बेस्ट डिज़ाइन्स निकालने में झोंक देते हैं और घर के निर्माण का काम सालों तक अटका रहता है.
अब नया घर बनवाना कोई हलवा तो है नहीं कि बनाया और परोस दिया. इसकी एक-एक डीटेल सोच-सोचकर दिमाग़ के ऊपर वाले माले में दर्द पैदा हो जाता है. अगर आपका घर भी Home Designs अपडेट के लिए ड्यू है, लेकिन इसका बजट काफ़ी लो है. तो बेफ़िक्र रहिए, आपने सही जगह आपनी हाज़िरी लगाई है.
तो ये रहे घर के लिए बिल्कुल फ़्रेश 25 Home Designs, जो आपके घर को इतना लग्ज़री बना देंगे कि दूर-दराज़ के रिश्तेदारों को भी आपका मुरीद बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.
Home Designs
1. बेजोड़ कलाकारी का आकर्षक नमूना.

2. पानी के ट्यूब की डिज़ाइन वाले इस घर के क्रिएटर को सैल्यूट.

3. ये हसीं वादियां, ये ख़ुला आसमां.

ये भी पढ़ें: समंदर के किनारे, क्रेन पर बने इस छोटे-से घर में, गार्डन से ले कर बेडरूम और बाथरूम तक सब मौजूद है
4. थिएटर जाने की क्या ज़रूरत, जब घर किसी मूवी हॉल से कम न लगे.

5. मिल गई धरती पर जन्नत.

6. ये आर्किटेक्चर मुझे दे दे, ठाकुर.

7. नेचुरल लाइटिंग का क़माल.

8. मुझे अपने घर में किराएदार रख लो.

9. इसमें रहने वाले कितने लकी हैं.

10. इस घर के लिए तो 7 स्टार भी कम हैं.

ये भी पढ़ें: अगर बाथरूम के डिज़ाइन्स ऐसे होते हैं, तो कसम उड़ान छल्ले की अपना आशियाना यहीं बसाना है
11. क़िताबों के शौक़ीन हैं, तो ये डिज़ाइन फाड़ू रहेगी.

12. क्या इसे मैं वेकेशन होम का नाम दे दूं?

13. ऐसा बाथरूम हो तो यहां से बाहर निकलने का किसका मन करेगा.

14. इस घर का तो हर कोना Amazinggg है.

15. नज़र हटाना मुश्किल हो रहा है.

16. देखकर एक ही शब्द याद आ रहा है- ख़ूबसूरत.

ये भी पढ़ें: इन 15 बिल्डिंग्स की अजब डिज़ाइन्स को देखकर यकीन हो जाएगा कि दुनिया में बकलोल लोगों की कमी नहीं है
17. क्या मैं किसी सपनों की दुनिया में तो नहीं हूं?

18. देख़कर यहीं बसने का मन कर गया.

19. इसे देख Cozy-Cozy फ़ील हो रहा है.

20. इसे देखकर तो बिन मौसम बरसात की याद आ गई.

21. वाइब चेक- लग्ज़री.

22. सूरत से लेकर सीरत तक सब बदल डाला.

23. ये कितना Awesome है यार.

24. मौसम, बरसात, पहाड़ और ये लग्ज़री फ़ीलिंग.

25. सपनों का जंगल.

एक फ़्री की एडवाइस सुन लो. ऐसे Home Designs बनवाने के बाद ज़्यादा दिनों तक टिकने वाले मेहमानों से दूरी बना लें तो बेहतर है.