मोशन सिकनेस, कोई बीमारी नहीं है. ये किसी को भी हो सकती है. जब हम किसी ऐसी जगह पर होते हैं जहां हमें घुटन या दबाव लगे, तो मोशन सिकनेस होने लगती है. कभी-कभी गाड़ी में अजीब सी स्मेल आना भी इसका कारण होता है. इसके अलावा ट्रेवलिंग के दौरान हम में से सभी लोग कभी न कभी मोशन सिकनेस महसूस करते हैं. इसके चलते कई लोग तो खिड़की वाली सीट की तरफ़ बैठ जाते हैं. यहां तक कि कुछ लोग अपनी ट्रिप ही कैंसल कर देते हैं.
मोशन सिकनेस होने पर अपच, पसीना आना, असहज महसूस होना, चेहरा पीला पड़ना और सिर चकराना आदि होता है.
इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय हैं, जो हम आपको आज बताएंगे.
1. अदरक
सफ़र करने से पहले एक कप अदरक की चाय पीने से मोशन सिकनेस नहीं होगी और उल्टी जैसा भी नहीं लगेगा.
2. एप्पल साइडर विनेगर
मोशन सिकनेस होने पर एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से, मोशन सिकनेस ठीक हो जाती है.
3. पुदीना
पेपरमिंट यानि पुदीना मोशन सिकनेस का बहुत कारगर इलाज है. इसमें मौजूद मेन्थॉल पेट की मांसपेशियों को शांत करता है और मोशन सिकनेस की समस्या को दूर करता है.
4. नींबू
ताज़ा नींबू या इसका रस मोशन सिकनेस के लिए अच्छा होता है. क्योंकि इसमें होने वाले साइट्रिक एसिड से यात्रा के दौरान उल्टी में आराम मिलता है. इसके अलावा नींबू को सूंघ कर भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
5. ग्रीन एप्पल
ग्रीन एप्पल में मौजूद पेक्टिन पेट में मौजूद एसिड को ख़त्म करने में मदद करता है और इसके कारण हो रही मोशन सिकनेस की समस्या से राहत दिलाता है.
6. सॉल्ट क्रैकर्स
घर से निकलने से पहले नाश्ते में नमकीन क्रैकर्स लें. इससे नमकीन क्रैकर्स शरीर में बनने वाले एसिड को सोख लेते हैं और मोशन सिकनेस में आराम मिलती है.
7. ताज़ा हवा
मोशन सिकनेस से बचने के लिए यात्रा के दौरान खिड़की के किनारे वाली सीट पर बैठें. इससे आपको ताज़ा हवा मिलेगी और बाहर देखते रहने से आपका मन भी बंटा रहेगा. इसके अलावा कोई भी तेज़ महक वाली चीज़ न सूंघे इससे आपको उल्टी आ सकती है.
8. हल्का खाना
यात्रा से पहले या यात्रा के समय हल्का खाना खाएं और समय-समय पर पानी पीते रहें. इससे आपको डिहाइड्रेशन नहीं होगा और मोशन सिकनेस की संभावना कम होगी.
9. पूरी नींद लें
किसी भी यात्रा से पहले पूरी नींद ज़रूर लें. इससे आप फ़्रेश रहेंगे और आपका मन भी स्थिर रहेगा. इससे आपको मोशन सिकनेस की समस्या में आराम मिलेगा.
10. जब कुछ काम न करे तो दवाई लें
अगर सिकनेस ज़्यादा हो, तो डॉक्टर्स की सलाह पर दवाई अपने पास रखे. इसे आप सफ़र पर जाने से आधे-एक घंटे पहले लें.
मोशन सिकनेस से घबराकर घर पर नहीं बैठे, बल्कि बैग पैक करें और निकल जाएं जहां मन हो.