आप घुमक्कड़ी क़िस्म के इंसान हो या न हो, होटल में कभी न कभी हर किसी को ठहरना पड़ता है. कभी लोग रिलैक्स होने के लिये होटल जाते हैं, तो कभी काम से. अब अगर होटल आना-जाना लगा रहता है, तो ये भी ध्यान दिया होगा कि वहां 13 नबंर का कोई कमरा नहीं होता है. अगर ध्यान दिया है, तो बहुत अच्छी बात है. अगर नहीं दिया, तो आज इसकी वजह भी जान लीजिये.
होटल में Room No. 13 क्यों नहीं होता?
13 अंक से क्यों डरते हैं लोग?
क्योंकि अब अधिकतर होटल International Standard और Foreign Tourist को ध्यान में रख कर बनाये जाते हैं. इसलिये होटल में 13 नबंर का कोई कमरा नहीं बनाया जाता है. 13 नबंर से लगने वाले इस डर को Triskaidekaphobia कहा जाता है. वहीं अगर फ़्रांस की बात करें, तो वहां खाने की टेबल पर 13 कुर्सियों का होना अनलकी माना जाता है.
यही नहीं, हिंदुस्तान में चंडीगढ़ ऐसा शहर है, जहां सेक्टर 13 नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि शहर का नक्शा तैयार करने वाला आर्किटेक्ट 13 नंबर को शुभ नहीं मानता था.
अगर अब तक आपने होटल की 13 नबंर वाली मिस्ट्री पर ध्यान नहीं दिया था, तो अब दीजियेगा.