How Famous Brands Got Their Names: ब्रांड आपको हर जगह दिख जाएगा. मगर कुछ इतने बड़े ब्रांड होते हैं कि हम उनके प्रोडक्ट्स को सिर्फ़ नाम पर ही ख़रीद लेते हैं. यानि कि वो ख़ुद में प्रोडक्ट्स की पहचान बन जाते हैं. मसलन, नूडल्स का ज़िक्र हो तो Maggi अपने आप ही ज़ेहन में आ जाती है. वैसे ही जैसे कैब की बात हो तो Ola, Uber ही दिमाग़ में आती है. (Famous Brand Name Story)

मगर कभी आपने सोचा है कि दुनिया के इन मशहूर ब्रांड्स का नाम कैसे रखा गया है? या इनके नाम किसी शख़्स पर रखे गए हैं या फिर इसके पीछे कोई दूसरी वजह थी?

तो चलिए आज इसी पर बात करते हैं और बताते हैं दुनिया के कुछ बड़े ब्रांड्स के नाम का मतलब-

How Famous Brands Got Their Names

1. Uber

फेमस ऑनलाइन कैब बुकिंग कंपनी Uber की शुरुआत साल 2009 में अमेरिका में ट्रैविस कैलानिक और गैरेट कैंप ने की थी. अब भारत में ये अपनी सर्विसेज़ देती है. बता दें, Uber एक जर्मन शब्द से बना है, जिसे über लिखते हैं. इसका अर्थ होता है- सबसे ऊपर यानी दूसरों से बेहतर.

2. Ola

Uber की तरह Ola भी एक ऑनलाइन कैब बुकिंग कंपनी है. साल 2010 में ये भारत में इसकी शुरुआत भविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने की थी. Ola नाम, स्पैनिश शब्द से बनाया गया है. स्पेन में ‘हैलो’ को ‘होला’ कहते हैं. कहीं-कहीं पर इसे ‘ओला’ भी कहते हैं. बस फ़ाउंडर्स ने भी इसी होला से प्रेरित होकर कंपनी का नाम ओला रख दिया.

3. Pepsodent

टूथपेस्ट इंडस्ट्री में पेप्सोडेंट बड़ा नाम है. यूनिलीवर कंपनी ने इसकी शुरुआत सा 1915 में अमेरिका में की थी. पेप्सोडेंट दो शब्दों से मिल कर बना है. पेप्सो और डेंट. अंग्रेज़ी का शब्द ‘डेंट’ असल में बना है डेंटिस्ट्री यानी दंत चिकित्सा से जबकि ‘पेप्सो’ शब्द बना है ‘पेप्सिन’ से. पेप्सिन एक तरह का पाचक पदार्थ है जो इस मंजन के ओरिजनल फॉर्मुला में डाला गया था. इस पदर्थ से दांतों पर लगे खाने के अंश नष्ट हो जाते थे और दांत साफ़ हो जाते थे.

4. Maggi

Chennai, india- April 12 2021: maggi packets kept in super market

Maggi को तो सभी पसंद करते हैं. नेस्ले कंपनी का सबसे तगड़ा प्रोडेक्ट है. 1800 के अंत में इस ब्रांड के निर्माता ने इससे जुड़े अलग-अलग प्रोडक्ट बनाना शुरू किया. उन्होंने बढ़ चढ़कर इसका प्रचार किया और अलग-अलग देशों में ब्रांड को रजिस्टर भी करवा लिया. 1947 में नेस्ले के पास इसके अधिकार आ गए. वहीं, इस ब्रांड के फ़ांउंडर का नाम था जूलियस मैगी (Julius Maggi). बस इन्हीं के नाम पर मैगी नाम रख दिया गया.

5. Bata

बाटा जूतों का एक मशहूर ब्रांड है. 1894 में बाटा कंपनी की शुरुआत चेकोस्लोवाकिया में हुई थी. इसके फ़ाउंडर का नाम था थॉमस बाटा. वो पहले जूते सिलने का काम करते थे. उन्हींं के नाम पर ये ब्रांड मशहूर हो गया.

6. Fevicol

भारतीय शख़्स बलवंत्रे कल्याणजी पारेख ने पिडिलाइट कंपनी की शुरुआत की थी, जो फेविकोल बनाती है. बलवंत्रे पारेख पहले फेडको कंपनी में काम करते थे और उस दौरान जर्मनी में मोवीकोल नाम के गोंद बिका करते थे. बस मोवीकोल को ध्यान में रखते हुए फेडको से बना ‘फेवी’ और उसमें आगे जोड़ दिया गया जर्मन शब्द ‘कोल’, जिसका अर्थ होता है कोई भी चीज़ जो दो चीजों को जोड़े.

7. Parle-G

पार्ले जी में G का अर्थ ‘ग्लूकोस’ होता है, क्योंकि ये ग्लूकोस बिस्किट है. साल 1929 में मोहनलाल दयाल चौहान ने स्वदेशी आंदोलन से प्रेरणा लेकर भारतीय कंफेक्शनरी की दुकान शुरू करने का फ़ैसला लिया. उन्होंने मुंबई के पास इर्ला और पार्ला गांव के बीच बिस्किट बनाने की फैक्ट्री डाली. गांव के नाम से जोड़कर ही उन्होंने कंपनी का नाम भी पार्ले रख दिया.

ये भी पढ़ें: जानिए Starbucks के Logo में दिखने वाली लड़की कौन है और क्या है इससे जुड़ी कहानी?