How Famous Brands Got Their Names: ब्रांड आपको हर जगह दिख जाएगा. मगर कुछ इतने बड़े ब्रांड होते हैं कि हम उनके प्रोडक्ट्स को सिर्फ़ नाम पर ही ख़रीद लेते हैं. यानि कि वो ख़ुद में प्रोडक्ट्स की पहचान बन जाते हैं. मसलन, Colgate जैसा ब्रांड आज टूथपेस्ट का पर्यायवाची बन चुका है. वहीं, ठंडा मने सबको Coca-Cola ही पता है. (Famous Brand Name Story)

मगर कभी आपने सोचा है कि दुनिया के इन मशहूर ब्रांड्स का नाम कैसे रखा गया है? या इनके नाम किसी शख़्स पर रखे गए हैं या फिर इसके पीछे कोई दूसरी वजह थी?

तो चलिए आज इसी पर बात करते हैं और बताते हैं दुनिया के कुछ बड़े ब्रांड्स के नाम का मतलब- How Famous Brands Got Their Names

1. Nike

जीत की यूनानी देवी के नाम पर इस ब्रांड का नाम पड़ा है.

2. Coca-Cola

इसके दो मुख्य इंग्रीडियेंट्स कोका के पत्ते और कोला बेरीज़ हैं. इन्हीं दोनों को मिलाकर ब्रांड का नाम पड़ा.

3. Pepsi

इसका नाम पाचक एंजाइम ‘पेप्सिन’ के नाम पड़ा है. हालांकि, Pepsi में पेप्सिन होता नहीं है.

4. Google

Google का नाम ‘Googol’ से पड़ा है, जिसका मतलब है, वो नंबर जिसमें एक के बाद सौ शून्य हों.

5. Adidas

कंपनी के मालिक एडॉल्फ़ डैस्लर का निक नेम Adi Dassle था. इसी से इस जूते का ब्रांड का नाम Adidas हो गया.

6. Amazon

CEO Jeff Bezos चाहते थे कि कंपनी का नाम A से हो. अमेज़ॅन, दुनिया की सबसे पड़ा नदी है. जेफ़ भी अपनी कंपनी बहुत बड़ा बनाना चाहते थे तो ये नाम चुन लिया.

7. Nokia

पहले ये वुड-पल्प मिल के रूप में शुरू हुई और इसने फिनलैंड के एक शहर नोकिया में रबर प्रोडेक्शन शुरू कर दिया. वहीं से इसका नाम पड़ा.

8. Sony

Sony लैटिन शब्द ‘सोनस’ से बना है, जिसका मतलब है साउंंड.

9. Volkswagen

जर्मन में Volkswagen का मतलब ‘पीपुल्स कार’ है. एक समय था जब जर्मनी की सड़कों पर केवल महंगी गाड़ियां ही चलती थीं. इस तरह Volkswagen एक क्रांति थी.

10. Nikon

Nippon Kogaku की शॉर्ट फ़ॉम Nikon है. इसका मतलब है जैपनीज़ ऑप्टिकल.

11. Reebok

Reebok की दूसरी स्पेलिंग Rhebok है. ये अफ्रीकी-डच शब्द है, जो एक तरह के हिरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये नाम रफ़्तार और शोभा का प्रतीक है.

11. Starbucks

1971 में कंपनी के फ़ाउंडर, हर्मन मेलविल के उपन्यास मोबि-डिक (Moby Dick 1851) काफी प्रभावित हुए और इस उपन्‍यास से ही Starbucks नाम लिया.

12. Skype

Skype का पहले नाम स्काई पीयर टू पीयर था. इसका मतलब था दोस्त से दोस्त तक आसमानी सिग्नल के ज़रिए. बाद में इसका नाम स्काइपर हुआ और फिर बाद में पीछे से आर (r) भी हटा दिया गया.

13. Durex

Durex तीन शब्दों के कॉम्बिनेशन से बना है. Durable, Reliable और Excellence.

14. Nivea

इसका नाम लैटिन शब्द ‘Niveus’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है सफ़ेद बर्फ़.

15. Microsoft

माइक्रो कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर शब्दों का कॉम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें: जानिए Starbucks के Logo में दिखने वाली लड़की कौन है और क्या है इससे जुड़ी कहानी?