How Many Eggs You Should Eat In A Day: एक दिन में कितने अंडे ठूंसे? क्या सिर्फ़ अंडे की सफ़ेदी ही खाएं? पीली ज़र्दी खाने से क्या वज़न और कोलेस्ट्रॉल बढ़ेगा? ये वो सवाल हैं, जिनका जवाब एक्सपर्ट्स बरसों से दे रहे हैं. वजह भी है क्योंकि, अंडे से प्रोटीन और विटामिन डी मिलता है. बॉडी-बिल्डिंग वाले लोग तो धकापेल अंडे खाते हैं. हालांकि, अंडे को कोलेस्ट्रॉल और हार्ट प्रॉब्लम से भी जोड़ कर देखा जाता है. (Eggs In Diet)

healthifyme

How Many Eggs You Should Eat In A Day

मैकमास्टर यूनिवर्सिटी और हैमिल्टन हेल्थ साइंसेज़ के जनसंख्या स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (PHRI) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने सुझाव दिया कि एक दिन में एक अंडा खाने से आपको नुकसान नहीं होगा और ये आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को प्रभावित नहीं करेगा.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

इसको लेकर अमेरिकी डॉक्टर मणिक्कम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. डॉ. मणिक्कम ने बताया कि शरीर में अधिकांश कोलेस्ट्रॉल लीवर के कारण बनता है. इसलिए कई विशेषज्ञों का मानना ​​है कि हाई सैचुरेटेड फ़ैट वाले फ़ूड खाने से हमारे लीवर में ज़्यादा कोलेस्ट्रॉल बनता है. एग यॉक में कोलेस्ट्रॉल और फ़ैट दोनों हो होता है लेकिन अगर आप रोज़ाना एक अंडा खाते हैं तो इससे आपको कोई खतरा नहीं होगा.

unl

एक्पर्ट्स के मुताबिक, एक अंडे की ज़र्दी में लगभग 200 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है. इससे पहले, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने अंडे की ज़र्दी से परहेज करने की सलाह दी थी, क्योंकि ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है. मगर कोई फ़िट इंसान है, जो फल और दूसरे बेहतर अनाज खाता है तो उसके एक अंडा खाने से दिक्कत नहीं होगी. अंडा बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

एक अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है. सफ़ेदी में बहुत अधिक प्रोटीन होता है और ज़र्दी में भी प्रोटीन होता है. ज़र्दी में कोलेस्ट्रॉल भले ही हो, लेकिन ये अन्य पोषक तत्वों से भरा होता है, जो सफ़ेद हिस्से में नहीं पाए जाते हैं. ऐसे में एक अंडा ज़र्दी समेत खाने से परेशानी नहीं है. दिक्कत ये है कि उसे आप बनाते कैसे हैं. अगर बहुत ज़्यादा तेल में और चीज़ के साथ बना रहे हैं तो निश्चित ही वो आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ाएगा.

https://www.instagram.com/reel/CnO-YkMqqEj/?utm_source=ig_web_copy_link

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको कोलेस्ट्रॉल संबंधी समस्या है तो आप चाहें तो ज़र्दी न खाइए. लेकिन अगर हेल्दी हैं तो फिर एक अंडा रोज़ाना खाने से आपको फ़ायदा होगा.

ये भी पढ़ें: मछली खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए, क्या आपको भी बचपन से यही सिखाया गया है?