हाल ही में हुई एक रिसर्च में पता चला है कि कोरोना वायरस फ़ोन की स्क्रीन पर 7 दिनों तक सर्वाइव कर सकता है. ऐसे में अपने फ़ोन को पूरी तरह क्लीन रखना बहुत ज़रूरी है. इसलिए आज हम आपको फ़ोन को इस वायरस से दूर रखने और उसे पूरी तरह साफ़ करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. इनकी मदद से आप कोरोना ही नहीं इसके जैसी अन्य संक्रामक बीमारियों के कीटाणुओं को अपने फ़ोन की स्क्रीन से हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं. 

prevention

सबसे पहली बात तो आपको ये याद रखनी है कि किन-किन चीज़ों से आपको अपने फ़ोन को साफ़ नहीं करना है. ये हैं साबुन, पेपर टॉवल्स, किचन क्लीनर्स, विंडो क्लीनर्स, विनेगर(सिरका), रबिंग एल्कोहल और कम्प्रेस्ड एयर. ये सारी चीज़ें आपके फ़ोन और इसकी स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए कभी भी इनका इस्तेमाल अपने फ़ोन को साफ़ करने के लिए न करें.

1. फ़ोन से कीटाणुओं को कैसे हटाएं?

theweek

पब्लिक टॉयलेट, व्हीकल आदि का इस्तेमाल करने से वहां के कीटाणु आपके फ़ोन की स्क्रीन पर आ सकते हैं. इन्हें साफ़ करने के लिए आप Disinfectant Wipes का यूज़ कर सकते हैं, जो किसी टेक्निकल एक्सपर्ट द्वारा रिकमेंड किए गए हों. इसके अलावा आप बाज़ार में मिलने वाले Phone Soaps का यूज़ कर भी इन ख़तरनाक कीटाणुओं से छुटकारा पा सकते हैं. 

2. फ़ोन की स्क्रीन से उंगलियों के गंदे धब्बों को कैसे हटाएं?

queensjournal

Fingerprint Smudges(उंगलियों के धब्बे) को स्क्रीन पर लगने से रोकना मुश्किल है. क्योंकि आपके हाथ की स्किन से लगातार ऑयल्स निकलते रहते हैं. इसे साफ़ करने लिए फ़ोन की स्क्रीन को Microfiber से बने कपड़े से साफ़ करें. ज़रूरत पड़े तो इस पर दो-चार बूंद पानी की छिड़क लें. मगर स्क्रीन पर सीधे पानी छिड़कने से बचें. 

3. मिट्टी जैसी दूसरी गंदगी को कैसे साफ़ करें?

youtube

Scotch Tape की मदद से आप इसे फ़ोन से रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए आपको टेप को चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर के पास लगाना होगा. ऐसा करने से वहां मौजूद सारे कण इससे चिपक कर बाहर आ जाएंगे.

4. फ़ोन और मेकअप 

att

जब आपने अपने चेहरे पर मेकअप लगाया हो तो फ़ोन इस्तेमाल करने से बचें. ये आपके फ़ोन की स्क्रीन पर चिपक सकता है. अगर फिर भी बात करनी पड़ जाए तो फ़ोन की स्क्रीन को साफ़ करने के लिए मेकअप रिमूवर क्लॉथ का कभी प्रयोग न करें.

5. क्या वाटर प्रूफ़ फ़ोन्स को धो सकते हैं? 

androidpit

आपका फ़ोन भले ही वाटर प्रूफ़ हो उसे पानी में डुबोने या फिर धोने से बचें. ऐसा करने से आपके फ़ोन के चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर, आदि में पानी जा सकता है. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप उन्हें Microfiber से बने कपड़े को गीला कर साफ़ करें. बाद में उन्हें सूखे कपड़े से सुखाना न भूलें.

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.