आजकल जितना बड़ा ब्रांड, उतना बड़ा स्टेटस. मगर क्या आपने जो ब्रांड पहना है उसका सही उच्चारण भी पता है, क्योंकि एक ग़लत उच्चारण से आपके इतने महंगे ब्रांड और स्टेटस का मज़ाक बन सकता है. इसलिए मज़ाक बनने से बचें और इन महंगे-महंगे ब्रांड्स के सही उच्चारण जानें.
1. ZARA (ज़ारा)

इस महंगे फ़ैशन ब्रांड का सही उच्चारण ज़ारा है ज़रा नहीं.
2. Chanel (शनैल)

ये एक फ़्रेंच कॉस्मेटिक ब्रांड है, जिसे ज़्यादातर लोग चैनल बोलते हैं. इसकी स्पेलिंग टीवी चैनल जैसी होती है. मगर इसका उच्चारण शनैल होता है.
3. Van Heusen (वैन हियूज़न)

ये कपड़ों का एक ब्रांड है, और इसका सही उच्चारण वैन हुसैन नहीं, बल्कि वैन हियूज़न है.
4. SMIRNOFF (स्मर्न-ऑफ़)

ये Vodka का ब्रांड है और इसका सही उच्चारण सिमरन-ऑफ़ नहीं, स्मर्न-ऑफ़ है.
5. Mercedes-Benz (मर-से-डीज़-बेंज़)

सही नाम न ले पाने की वजह से कई लोग सिर्फ़ मर्स-मर्स बोलते रहते हैं. मगर अब ऐसा नहीं करिएगा क्योंकि इसका सही उच्चारण मर-से-डीज़-बेंज़ है.
6. Louis Vuitton (लुई वि-तों)

ये एक पर्स और बैग का बहुत ही महंगा ब्रांड है. इसकी स्पेलिंग इतनी कंफ़्यूजिंग है कि समझ नहीं आता कि इसका सही उच्चारण क्या होगा? इसका सही उच्चारण लुई विट्टॉन नहीं, लुई वि-तों है.
7. Calvin Klein (कैल्विन-क्लाइन)

बहुत से लोगों को अक्सर बोलते सुना होगा कि मैंने CK का ब्रांड पहना है. कुछ लोगों को इसका सही उच्चारण पता होता, लेकिन कुछ लोग सही उच्चारण न जानने की वजह से इसके Initials बोलते हैं. इसका सही उच्चारण कैल्विन-क्लाइन होता है, न कि कैल्विन-क्लीन या कैल्विन क्लेन.
8. Gucci (गूची)

इस ब्रांड को तो सब जानते हैं. मगर इसका सही उच्चारण बहुत कम लोग जानते होंगे. इसको गुच्ची नहीं, गूची बोलते हैं.
9. Lacoste (लकॉस्ट)

ये एक ऐसा मगरमच्छ है, जिससे कोई नहीं डरता बल्कि सब इसको पसंद करते हैं. अरे भाई ये एक कपड़ों का ब्रांड जो है. इसका सही उच्चारण लाकोस्टे या लाकोस्टी नहीं, बल्कि लकॉस्ट है.
10. Dolce & Gabbana (डोलचे एंड गबाना)

ये एक इटैलियन लक्ज़री ब्रांड है. इसका सही उच्चारण डोलचे एंड गबाना है, न कि डोलची एंड गबाना.
11. TAGHeuer (टैग हौ-यर)

ये घड़ियों का एक फ़ेमस ब्रांड है. इसका सही उच्चारण टैग हौ-यर है.
12. Cartier (का-ती-ये)

ये भी एक घड़ी का ही ब्रांड है, जिसका सही उच्चारण कार्टियर नहीं, बल्कि का-ती-ये है
13. Longines (लों-झीं)

ये एक वॉच ब्रांड है. इसका सही उच्चारण लों-झीं है. अगली बार इसे लॉनजींस या लॉनजाइनस मत बोलिएगा.
14. Tissot (टीसौ)

ये एक वॉच ब्रांड है. इसका सही उच्चारण टीसौ है, टीसॉट नहीं.
अब जब भी अपना फ़ेवरेट ब्रांड लेने जाएं, तो उसे इशारे या फिर उसके Initials के साथ नहीं, पूरे Confidence के साथ उसका सही नाम लेकर खरीदिएगा.