How to Use Beard Oil in Hindi: शौक बड़ी चीज़ है और यही वजह है कि कुछ लोग क्लीन शेव रखते हैं, जबकि कई नई-नई स्टाइल की दाढ़ियां. वहीं, जब बात दाढ़ी रखने की आती है, तो उसका ख्याल रखना भी ज़रूरी हो जाता है. यही वजह है कि सिर के बालों से अलग दाढ़ी के लिए भी तरह-तरह के Grooming Product मार्केट में आ गए हैं. इनमें Beard Oil भी शामिल है, जो ख़ासतौर पर दाढ़ी के लिए बनाया गया है. 

ऐसे में, ये Beard Oil का पहली बार इस्तेमाल करने जा रहे है लोगों के लिए ये जानना ज़रूरी हो जाता है कि बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Beard Oil in Hindi). 

आइये, इस ख़ास लेख में विस्तार से जानते हैं बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल (How to Use Beard Oil in Hindi) कैसे करें. साथ ही अन्य ज़रूरी बातें भी इस लेख में बताई जाएंगी.  

क्या है बियर्ड ऑयल – What is Beard Oil in Hindi  

how to use beard oil
Image Source: thehennaguys

बियर्ड ऑयल (Beard Oil) एक ख़ास प्रकार का तेल है जिसका इस्तेमाल दाढ़ी के बालों को मॉइस्चराइज़ और मुलायम बनाने के लिए किया जाता है. ये दाढ़ी के नीचे की त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में भी प्रभावी माना जाता है. वहीं, इसका इस्तेमाल दाढ़ी की ग्रोथ के लिए भी किया जाता है.  

बियर्ड ऑयल लगाने के क्या-क्या फायदे हैं – Benefits of Using Beard Oil in Hindi 

बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल (How to Apply Beard Oil in Hindi) करने से पहले बियर्ड ऑयल के फायदे (Benefits of Using Beard Oil in Hindi) भई जान लीजिए. बियर्ड ऑयल का उपयोग नीचे दिए गए फायदे पहुंचा सकता है :

1. मॉइस्चराइज़ 

Benefits of Using Beard Oil in Hindi: बीयर्य ऑयल का इस्तेमाल दाढ़ी की अंदर छुपी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने का काम कर सकता है. 

2.खुजली से राहत

दाढ़ी के अंदर छुपी त्वचा में होने वाली खुजली से राहत दे सकता है, जो त्वचा के सूखेपन की वजह से हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है Beard Dandruff, इसके कारण और इससे छुटकारा पाने के 7 कारगर उपाय

3.प्राकृतिक नमी को बनाए रखना

how to use beard oil in hindi
Image Source: pinterest

दाढ़ी की मुलायम बनाने का काम कर सकता है. इसमें मौजूद Saturated Fats और Monounsaturated Fats बालों की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है.

4. Folliculitis से बचाव 

कुछ बियर्ड ऑयल में नारियल तेल मौजूद होता है, जिसका एंटी-माइक्रोबियल गुण Folliculitis से बचाव में मदद कर सकता है. Folliculitis यानी बालों के फ़ॉलिकल में सूजन की समस्या, जो बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण की वजह से होती है.

5. अच्छी सुगंध

कई बियर्ड ऑयल में अच्छी ख़ुशबू मौजूद होती है, जिसे लगाने से दाढ़ी में अच्छी सुगंध आती है. 

दाढ़ी में बियर्ड ऑयल लगाने का तरीक़ा – How to Use Beard Oil in Hindi 

how to use beard oil in hindi
Image Source: menshealth

अब आपको क्रमवार बताते हैं कि दाढ़ी में बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल (Benefits of Using Beard Oil in Hindi) कैसे किया जाता है. 

1. सबसे पहले अपनी हथेली पर बियर्ड ऑयल की दो से तीन बूंदें लें, फिर अपनी हथेलियों और उंगलियों पर तेल फैलाएं और दोनों हथेलियों को आपस में रगड़ें. 

2. अगर दाढ़ी ज़्यादा बड़ी हैं, तो कुछ बूंदे और जोड़ सकते हैं. 

3. अब अपनी हथेलियों और उंगलियों को दोनों गालों के बालों पर रगड़ें. 

4. इसके बाद चेहरे के सामने की ओर रगड़ें ताकि मूंछों और ठुड्डी पर मौजूद बालों भी ऑयल ठीक से लग सके. 

5. अपनी उंगलियों को मूछों पर ले जाएं और धीरे-धीरे रगड़ें. 

6. दाढ़ी व मूंछों पर तेल अच्छी तरह लग जाए, तो इसके बाद Beard Comb का इस्तेमाल करें और दाढ़ी को सेट कर लें. 

7. अगर आपको लग रहा है कि तेल कम लगा है, तो थोड़ी मात्रा और लेकर दाढ़ी पर लगा सकते हैं. 

8. ख़ासकर सूखी त्वचा वाले थोड़ी अधिक मात्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नोट: अधिक मात्रा में बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे दाढ़ी ज्यादा ऑयली नज़र आएगी. 

बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल कब करें – When to use Beard Oil in Hindi 

beard oil
Image Source: healthline

Beard Oil लगाने का सबसे अच्छा समय अपना चेहरा धोने या स्नान करने के बाद है, जब आपके बाल और चेहरा साफ़ हों. तेल लगाने से पहले अपनी दाढ़ी को तौलिये से सुखाएं ताकि वो नम हो, गीली नहीं. 

हर दिन बियर्ड ऑयल लगाने (How to Apply Beard Oil in Hindi) की ज़रूरत नहीं है. आप इसे हर दूसरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप शुष्क जलवायु क्षेत्र में रहते हैं या आपकी लंबी दाढ़ी है, तो इसे अधिक बार लगाने की ज़रूरत पड़ सकती है. 

ये भी पढे़ं: How To Use Hair Serum: पहली बार हेयर सीरम लगाने जा रहे हैं, तो इसे लगाने का सही तरीक़ा भी जान लें