क्या आप 1 महीने मोबाईल के बिना बिता सकते हैं? चलिए 1 हफ़्ता. अब तो बिता लेंगे?
कुछ लोग आसानी से बिता लेंगे, वहीं कुछ लोगों के लिए मोबाईल बिना 1 दिन बिताना भी संभव नहीं. सुबह आंख खुलने से लेकर रात में फ़ोन टप्प से नाक पर गिरने तक, फ़ोन हमारे साथ रहता है.
ADVERTISEMENT

मोबाईल फ़ोन के लिए ये कहना ग़लत नहीं होगा… ज़िन्दगी बन गए हो तुम!
यही ज़िन्दगी आपकी खोपड़ी में सींग उगा रही है. ये हम नहीं, Washington Post की एक रिपोर्ट कह रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, शोध में पाया गया है कि फ़ोन के अत्यधिक प्रयोग की वजह से इंसानों की खोपड़ी में सींग जैसा कुछ उग रहा है. आगे की तरफ़ झुककर फ़ोन इस्तेमाल करने से Spine का वज़न सिर की पीछे की Muscles पर पड़ रहा है. इस वजह से वहां की चमड़ी मोटी होकर Callus में बदल रही है.

ADVERTISEMENT
नतीजा, गर्दन के ठीक ऊपर खोपड़ी में सींग जैसा कुछ उगना.
University of the Sunshine Coast, ऑस्ट्रेलिया के शोधार्थियों ने ये खोज की है. उनका कहना है कि स्मार्टफ़ोन और अन्य गैजेट्स के अत्यधिक प्रयोग से मनुष्यों में ये विकार हो रहा है.
हमारी मॉर्डन ज़िन्दगी से किस तरह हमारा शरीर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वो इस शोध के नतीजों से ही समझ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़