सुबह सूरज के निकलने और शाम को डूबने से हमें दिन-रात का पता चलता है. मगर उस देश का क्या, जहां सूरज ढलता ही नहीं. अरे हैरान मत हो, ऐसा सच में है. हम बात कर रहे हैं आइसलैंड की, जहां पर साल के कुछ महीने ऐसे होते हैं, जब सूरज डूबता ही नहीं. ये बात वहां के लोगों के लिए बहुत ही सामान्य बात है.

worldtravelguide

आइसलैंड उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बीच बसा एक देश है. इस द्विपीय देश का क्षेत्रफल लगभग 103,000 वर्ग किलोमीटर है. यहां की आबादी क़रीब 4 लाख है. यहां पर मई से जुलाई के बीच 24 घंटे सूरज उदय ही रहता है.

ऐसा क्यों होता है?

icelandmag

ऐसा क्यों होता है इसके पीछे भी एक कारण है. आइसलैंड उत्तरी ध्रुव के पास मौजूद है. जैसा कि आप सभी को पता है पृथ्वी का अक्ष केंद्रित न होकर थोड़ा झुका हुआ है. इसलिए उत्तरी ध्रुव के पास मौजूद जगहों पर सूरज पूरी तरह नहीं डूब पाता या यूं कहें कहिए कि सूरज कभी क्षितिज से नीचे जाता ही नहीं. इसलिए वहां पर 24 घंटे सूरज निकला रहता है. इस प्रक्रिया को Midnight Sun कहा जाता है. 

kimkim

ऐसा गर्मियों में मई से जुलाई तक होता है. पर ऐसा भी नहीं है कि वहां रात को सूरज एकदम दहकता हो, या बहुत गर्मी पड़ती हो. रात में ये सूर्य की रौशनी रहती है, लेकिन कुछ मद्धम. 24 घंटे सूरज की रोशनी में रहना कैसा होता है, इसका अनुभव करने के लिए सैलानी यहां पर दूर-दूर से आते हैं. 

roadaffair

इसका सबसे बड़ा नकारात्मक पहलू ये है कि गर्मियों में आइसलैंड जाने वाले पर्यटक नॉर्दन लाइट्स नहीं देख पाएंगे. इसके लिए आपको सर्दियों में वहां जाना ठीक रहेगा. झरने, पहाड़, वाइल्ड लाइफ़, नदियां, बर्फ़बारी का आनंद लेने के लिए यहां हर साल लाखों सैलानी आते हैं.

अगर आपको भी 24 घंटे सूरज की रौशनी में रहने का अनुभव करना है, तो कभी गर्मियों में आइसलैंड जाने का प्लान बनाना. हालांकि वहां जाने के लिए पहले थोड़ी सेविंग भी कर लेना.

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.