हां, इस मशहूर शायरी को हमने थोड़ा ट्विस्ट कर दिया है. जनाब Iceland की WOW Airlines का आॅफर ही कुछ ऐसा है. 

Snapchat कर दुनिया की गाफ़िल, ज़िन्दगानी फिर कहां।ज़िन्दगानी गर रही तो, ये मौका फिर कहां।।

Huffpost

Snapchat एक Photo Messaging App है, जिससे आप अपने दोस्तों के साथ अपनी तस्वीरें और छोटी वीडियोज़ कुछ Effects, Filters, Drawing और Text के साथ Edit करके शेयर कर सकते हैं. अगर आप Snapchat इस्तेमाल करते हैं, या यूं कहें कि अगर आप Snapchat के कीड़े हैं और दिल में दुनिया घूमने की चाह रखते हैं, तो ये आॅफर आपके लिए है.

Snaptraveller

आइसलैंड की ये बजट एयरलाइन दुनिया भर के ऐसे 4 लोगों को तलाश रही है, जो मुफ़्त में दुनिया की सैर करना चाहते हों. ये एयरलाइन 4 ‘SnapTravellers’ का खर्चा उठाएगी, जो 28 में से किसी 4 जगह जाएंगे. ये यात्रा जून 2016 से अगस्त 2016 तक चलेगी. इन जगहों में Barcelona, Copenhagen, Warsaw, San Francisco भी शामिल हैं. आपको उन जगहों पर ​सिर्फ़ Snapchat करना है.

DestinationSeeker

हर ट्रिप 3 से 8 दिन की होगी. इस ट्रिप को और रोमांचक बनाने के लिए हर रोज़ 2 एक्टिविटीज़ होंगी, जिससे आप Snapchat कर सकें. तो अपनी अभिलाषाओं के दायरे को और बढ़ने ​दीजिए और आजमाइये अपनी किस्मत.

Vox

इसके लिए आपको सिर्फ 18 साल से ऊपर, ​अंग्रेजी भाषी, मानसिक और शारीरिक रूप से फिट और एक बेहतरीन Snapchatter होना ज़रूरी है.

Apply करने के लिए आपको 2 मिनट की Snapchat Story बनानी है, जिसे आप WOW Airlines के Application Page पर 8 मई 2016 तक जमा कर सकें. साथ ही आपको अपनी निजी जानकारियां जैसे Email Address, Instagram, Twitter और Snapchat Handles भेजनी है. WOW Air विजेताओं की घोषणा 17 मई 2016 को करेगा. 

Twitter