देश के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से एक चंडीगढ़ अपनी ख़ूबसूरती ही नहीं, बल्कि अपने लज़ीज़ फ़ूड के लिए भी ख़ासा मशहूर है. चंडीगढ़ अपनी नाईट लाइफ़, आलिशान रेस्टोरेंट, बार, डिस्को आदि के लिए जाना जाता है. नाईट लाइफ़ के मामले में ये शहर दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर से कुछ कम नहीं है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है चंडीगढ़ के शानदार रेस्टोरेंट. इन रेस्टोरेंट्स में देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रहती है.

traveltriangle

अगर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं और उसे किसी बेहतरीन रेस्टोरेंट ले जाकर सरप्राईज़ देना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए चंडीगढ़ के 5 बेहतरीन रेस्टोरेंट की लिस्ट लेकर आए हैं.

chandigarhx

1. Virgin Courtyard 

देसी अंदाज़ वाला ‘Virgin Courtyard’ चंडीगढ़ के सबसे रोमांटिक रेस्टोरेंट में से एक है. ये रेस्टोरेंट अपने इटालियन फ़ूड के लिए काफ़ी मशहूर है. Courtyard की हलकी रौशनी में पार्टनर के साथ इटालियन फ़ूड का मज़ा लेना है तो ये रेस्टोरेंट आपके इंतज़ार में है. यहां का ‘Spaghetti’ और ‘Ravioli’ ट्राय करना न भूलें. दो लोगों का ख़र्चा 2,200 रुपये के क़रीब आएगा.


पता: SCO 1A, मध्य मार्ग, सेक्टर 7C, चंडीगढ़

traveltriangle

2. Garlic And Greens 

ये चंडीगढ़ के सबसे बेहतरीन शाकाहारी रेस्टोरेंट में से एक है. इस रेस्टोरेंट ने शाकाहारी भोजन को एक नई पहचान दी है. अपने विंटेज लुक, रोमांटिक वाइब्स और यूरोपीय शैली की रसोई के साथ ये चंडीगढ़ में शाकाहारी लोगों के लिए सबसे अच्छा इटालियन रेस्टोरेंट है. यहां का ‘फलाफल बाइट्स’ और ‘चीज़ पास्ता’ ज़रूर ट्राय करें. दो लोगों का ख़र्चा 1,000 रुपये के करीब आएगा.


पता: एलांटे मॉल, बीबीएमबी इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 1, पूर्व मार्ग, चंडीगढ़

apnitricity

3. Cafe JC’s 

अगर आप रोमांटिक डेट के साथ लज़ीज़ भोजन की तलाश में हैं तो ‘Cafe JC’s’ परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन है. ये रेस्टोरेंट इंडियन फ़ूड के साथ ही बेस्ट चायनीज़ फ़ूड भी परोसता है. इस रेस्टोरेंट के अंदर और बाहर का ख़ूबसूरत वातावरण आपका मन मोह लेगा. यहां का ‘लैंब बर्गर’ और ‘चायनीज़ ड्रीम’ ज़रूर ट्राय करें. दो लोगों का ख़र्चा 1,200 रुपये के क़रीब आएगा. 


पता: शॉप नंबर 2 और 3, कोल डिपो, सेक्टर -10D, चंडीगढ़

traveltriangle

4- Horseshoe Bar Exchange 

ये कॉकटेल डेस्टिनेशन चंडीगढ़ के सबसे रोमांटिक स्थानों में से एक है. इस रेस्टोरेंट के रूफ़टॉप से शहर का दिलकश शानदार दिखता है. यहां पर आपको हर तरह की ड्रिंक मिल जाएगी. वीकेंड पर ‘Horseshoe Bar’ का माहौल देखने लायक होता है. इस दौरान आप फ़ूड और ड्रिंक के साथ लाइव डीजे और म्यूज़िक का मज़ा भी ले सकते हैं. दो लोगों का ख़र्चा 2000 रुपये के क़रीब आएगा.


पता: सिटी एम्पोरियम मॉल, फेज़ 1, इंडस्ट्रियल एरिया, चंडीगढ़

vogue

5. Chilli & Pepper 

अगर आप चंडीगढ़ में रोमांटिक डेट के साथ ही बुफ़े रेस्टोरेंट की तलाश में हैं तो ‘Chilli & Pepper’ परफ़ैक्ट डेस्टिनेशन है. चंडीगढ़ शहर से बाहर निकलकर कुछ ही दूरी पर स्थित ये रेस्टोरेंट अपने सस्ते और लज़ीज़ बुफ़े मेन्यू के लिए मशहूर है. यहां का ‘मलाई ब्रोकोली टिक्का’ और ‘कैप्सिकम हलवा’ ज़रूर ट्राय करें. दो लोगों का ख़र्चा 1,200 रुपये के क़रीब आएगा. 


पता: अरिस्ता होटल, SCO 1040A-1044, न्यू सनी एन्क्लेव, सेक्टर 125, साहिबज़ादा अजीत नगर

traveltriangle

अब सोच क्या रहे हैं, पार्टनर के साथ निकल पड़िये.